10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौता के तहत लोन समाप्त करना गलत

बोकारो : बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन, झारखंड स्टेट का छठा त्रैवार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. सेक्टर 05 स्थित एनआइपीएम भवन में बैंकिंग प्रणाली में छह सूत्री सुधार का खाका खींचा गया. साथ ही 2018-21 सत्र के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया. फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ यूनियंस के अध्यक्ष एएम परीरा […]

बोकारो : बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन, झारखंड स्टेट का छठा त्रैवार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. सेक्टर 05 स्थित एनआइपीएम भवन में बैंकिंग प्रणाली में छह सूत्री सुधार का खाका खींचा गया. साथ ही 2018-21 सत्र के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया. फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ यूनियंस के अध्यक्ष एएम परीरा ने कहा :
एकमुश्त समझौता के तहत बैंक लोन समाप्त करना गलत है. इससे बड़े कॉरपोरेट हाउस को फायदा होता है. आम जनता का पैसा लुटाया जा रहा है. यह बंद होना चाहिए. दिनेश झा ललन को बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन का महासचिव बनाया गया. श्री दिनेश ने कहा : बैंक की स्थितियों में सुधार, सेवा शर्त में सुधार, सामाजिक सरोकार से संबंधित प्रस्ताव व वेतन पुनरीक्षण समझौता जल्द करने का प्रस्ताव जल्द पारित होना चाहिए
बैंकिंग सुधार के नाम पर बैंक को निजी क्षेत्र में करने की साजिश की जा रही है. इसका विरोध होगा. निजी क्षेत्र के बैंक का भी सरकारीकरण होना चाहिए. कहा : श्रमिक सुधार के नाम पर कानून को ऐसा बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे श्रमिकों की स्थिति में सुधार की जगह बोझ बढ़े. ऐसा कानून नहीं बनना चाहिए. कहा : संगठन को मजबूत व जुझारू करना है. सामाजिक सरोकार के लिए संघर्ष करना होगा.
फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ यूनियन के उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा :
बैंक के अंदर आर्थिक सुविधाओं में भी बराबरी की जाये. जल्द से जल्द सम्मानजनक वेतन पुनरीक्षण समझौता किया जाये. कहा : ग्राहक सेवा में सुधार के लिए बैंकों में कर्मचारियों/अधिकारियों की बहाली होनी चाहिए. साथ ही शाखा में नागरिक सुविधा दुरुस्त करने की जरूरत है. उप महासचिव पीके पटनायक, एसएम नंदा, अरविंद रामा, एसके अदक, उमेश कुमार दास, एसएन दास, एसपी सिंह, तारक बनर्जी, बिंदेश्वर प्रसाद समेत कई मौजूद थे. बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक सीएस सहाय, बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक देवाशीष सोम, धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक संजय कुमार, उप महाप्रबंधक ऑडिट डॉ माधवेंद्र, बोकारो अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक विपिन कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें