चंद्रपुरा : सीटीपीएस के पुराने प्लांट के कर्मियों का डीवीसी प्रबंधन लगातार रघुनाथपुर प्लांट स्थानांतरित कर रहा है, वहीं इससे कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गयी है़ं कर्मी रघुनाथपुर जैसी नयी जगह में कई कारणों से जाना पसंद नहीं कर रहे. इधर, तबादला आदेश के बाद यहां के कर्मी सकते में हैं. वैसे कर्मियों में भी डर है जिनका तबादला निकट भविष्य में संभव है़ सूत्रों की मानें तो कम से कम 200 कर्मियों का स्थानांतरण यहां से हो सकता है़
Advertisement
तबादले को लेकर सकते में डीवीसीकर्मी सीटीपीएस
चंद्रपुरा : सीटीपीएस के पुराने प्लांट के कर्मियों का डीवीसी प्रबंधन लगातार रघुनाथपुर प्लांट स्थानांतरित कर रहा है, वहीं इससे कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गयी है़ं कर्मी रघुनाथपुर जैसी नयी जगह में कई कारणों से जाना पसंद नहीं कर रहे. इधर, तबादला आदेश के बाद यहां के कर्मी सकते में हैं. वैसे कर्मियों में भी […]
तबादले को ले जुगाड़ में लोग : बताते चलें कि पुराना प्लांट बंद होने के बाद इसके लगभग 700 स्थायी कर्मियों को नये प्लांट के विभिन्न कामों में लगाया गया है या उन्हें पुराने प्लांट में ही बैठा कर पेमेंट दिया जा रहा है़ कुछ कर्मियों का पूर्व में ही विभिन्न प्रोजेक्टों में स्थानांतरण हो चुका है़ बताया जाता है कि पुराने प्लांट हेड के कर्मी तबादले की आशंका से से ज्यादा परेशान हैं. कुछ कर्मी तो अभी से जुगत में भिड़ गये हैं. वे नये प्लांट में ही स्थायी तबादला चाहते हैं.
हालांकि स्थानीय व मुख्यालय प्रबंधन रघुनाथपुर प्लांट को चलाने व चंद्रपुरा नये प्लांट में नियमानुसार मेन पावर के अनुपात को बनाये रखने के लिए स्थानीय कर्मियों का स्थानांतरण चाह रहा है़ प्लांट के एचओपी जीके चंदा भी मानते हैं कि 500 मेगावाट के नये प्लांट के उत्पादन लागत को कम करने के लिए मेन पावर के अनुपात को बनाये रखना जरूरी है़ डीजीएम आरआर पांडेय भी कहते हैं कि मुख्यालय प्रबंधन स्थानांतरण को लेकर निगम के हित में ही आदेश जारी कर रहा है़
20 कर्मियों का आ चुका है स्थानांतरण आदेश
एक सप्ताह पूर्व ही सीटीपीएस पुराने प्लांट हेड के 20 कर्मियों का स्थानांतरण आदेश आ चुका है़ इधर, स्थानांतरित कर्मियों ने बताया कि रघुनाथपुर में कोई सुविधा नहीं है. वे यहां सपरिवार रहते हैं. वहां ना तो रहने के लिए क्वार्टर है और ना ही बच्चों की पढ़ाई या इलाज के लिए अस्पताल़ कुछ कर्मी तो अपना स्थानांतरण रुकवाने को मुख्यालय का चक्कर भी लगाने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement