Advertisement
नगर निगम भी कर रहा सड़क का अतिक्रमण
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में चीराचास महत्वपूर्ण स्थान रखता है. क्योंकि यहां की आबादी पिछले 10 वर्षों में दोगुना बढ़ी है. बीएसएल से सेवानिवृत्त होने के बाद अधिकांश कर्मी अपनी जमा पूंजी से आवास बनाकर यहां रह रहे है. एक छोटा से गांव चीराचास ने देखते ही देखते शहर का रूप ले लिया. […]
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में चीराचास महत्वपूर्ण स्थान रखता है. क्योंकि यहां की आबादी पिछले 10 वर्षों में दोगुना बढ़ी है. बीएसएल से सेवानिवृत्त होने के बाद अधिकांश कर्मी अपनी जमा पूंजी से आवास बनाकर यहां रह रहे है. एक छोटा से गांव चीराचास ने देखते ही देखते शहर का रूप ले लिया.
वर्तमान में यहां डेढ़ लाख से अधिक की आबादी निवास कर रही है. इसलिये लोग कहते हैं : चीराचास में बस रहा नया बोकारो, लेकिन चीराचास इन दिनों अतिक्रमण का शिकार हो रहा है. प्रशासन की अनदेखी के कारण आम लोगों के साथ-साथ निगम भी यहां की सड़क को अतिक्रमण कर रही है.
निगम सड़क के बीचोबीच बना रहा है नाली : चीराचास में पिछले कुछ वर्षों से अतिक्रमण जारी हैं और अब इसमें निगम भी शामिल हो गया है. स्थानीय संजीत कुमार, संतोष सिंह, संजीव कुमार, जीतेंद्र कुमार ने बताया कि यहीं की सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना शर्मा के घर से सिटी मॉल जाने वाली सड़क के पूर्व तरफ निगम नाली का निर्माण कर रही है. संवेदक द्वारा कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकारी अमीन ने लगभग तीन वर्ष पूर्व यहां 30 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिये चिह्नित किया था. संवेदक के निर्माण कार्य से सड़क की चौड़ाई घटकर मात्र 20 फुट ही बचेगी. उन्होंने बताया कि नाली निर्माण कार्य को अविलंब रोक लगाने के लिये निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है. बताया कि चास में अतिक्रमण रोकने के लिये प्रशासन का कोई भी अधिकारी आगे नहीं आ रहे हैं. जबकि स्थानीय लोगों ने लिखित आवेदन देकर कई बार शिकायत की है.
पांडेय पुल का फिर से हो रहा अतिक्रमण : चीराचास से सेक्टर पांच को जोड़ने वाली पांडेय पुल के लिये संपर्क सड़क बनवाने में लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा. इस मामले में चास सीओ सहित एसडीओ ने भी जांच कर अतिक्रमणकारियों को हटाया, लेकिन वर्तमान में लोग फिर से सड़क का अतिक्रमण करने लगे हैं. इस मामले में आरके सिंह, उमेश शर्मा, राजन सिंह, अजीत कुमार, संजय कुमार ने बताया कि चीराचास विकास समिति की ओर से बीते 23 अप्रैल को चास सीओ के नाम पत्र लिखकर पुन: पांडेय पुल पर अतिक्रमण होने की जानकारी दी गयी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पांडेय पुल से चीराचास जाने के लिये सिंगल लेन सड़क है. इस कारण जब-तब यहां जाम लग जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement