बोकारो:झारखंड इंजीनियरिंग की परीक्षा में सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित इंजीनियरिंग संस्थान के-इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. संस्थान का रोहित सिन्हा स्टेट में 12वें स्थान पर रहा. रोहित ने संस्थान के साथ-साथ बोकारो का नाम भी रोशन किया है.
निदेशक कुमार शैवाल ने बताया : संस्थान के छात्रों ने झारखंड इंजीनियरिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित सिन्हा ने झारखंड में 12वां स्थान प्राप्त किया है.
इससे पहले जेइइ मेंस में 34 व बिहार में 15 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. श्री शैवाल ने बताया : कलिंगा में प्रियंका ने 41वां व पंकज ने 119वां रैंक प्राप्त कर संस्थान के साथ-साथ बोकारो का नाम भी रोशन किया है. बताया : संस्थान में आइआइटी सहित अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक व दो वर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम में स्कॉलरशिप के साथ एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. टेस्ट के बाद एडमिशन होगा. बताया : जेइइ मेंस में सफल स्टूडेंट्स के लिए जेइइ एडवांस की तैयारी के लिए स्पेशल कोर्स चल रहा.