फुसरो नगर : फुसरो नप चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम ने अपनी हार के बाद बड़ा खुलासा किया. मतगणना केंद्र से बाहर निकले जगरनाथ राम ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि पार्टी के कुछ विशेष तबके के लोगों ने मुझे धोखा देकर चुनाव हराया है. उन्होंने नाम लिये बगैर भाजपा के बड़े नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा की हार का जिम्मा उन पर मढ़ा. पार्टी में एक वर्ग विशेष से वह खासे नाराज दिखे.
भीतरघात के बावजूद पांच हजार से अधिक : श्री राम ने कहा कि कुछ प्रमुख लोगों के भीतरघात के बावजूद मुझे पांच हजार से अधिक वोट मिले. समाज के दबे-कुचले व पार्टी के समर्पित ग्रास रूट के कार्यकर्ताओं ने मुझे वोट किया है. जिस दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के कुछ लोगों ने काम किया उसे भी वे जिता नहीं सके. कहा कि पार्टी विरोधी कार्य करने वालों की रिपोर्ट आलाकमान के पास है. चुनाव प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल को प्रतिदिन की गतिविधि की रिपोर्टिंग मिली है. किसने भाजपा के पक्ष में काम किया है और किसने नहीं, सभी बातों से पार्टी आलाकमान अवगत है. पार्टी का प्रदेश नेतृत्व इस पर कार्रवाई करेगा.
कहा कि कुछ खास नेता पार्टी विरोधी कार्य नहीं करते तो भाजपा नहीं हारती. एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं जिलाध्यक्ष हूं ओर आगे भी रहूंगा. मैं जिलाध्यक्ष चुनाव जीत कर बना हूं, कोई नॉमीनेट नहीं हूं.
राजेंद्र बाबू की काबिलियत से सीखना है : जयमंगल
फुसरो नप चुनाव में कांग्रेस को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सीट पर मिली जीत पर मतगणना केंद्र के बाहर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि हमलोग राजेंद्र बाबू के सिपाही हैं. एक सवाल पर कहा कि हम खुद चुनाव लड़ने के लिए काम नहीं करते हैं. अभी हम अगले 10 सालों तक इंतजार करने को तैयार हैं. कहा कि राजेंद्र बाबू की काबिलियत से मुझे काफी कुछ सीखना है. आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करते रहेंगे.
हमारी चट्टानी एकता कोई तोड़ नहीं सकता : कुमार गौरव
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि बेरमो में कांग्रेस की चट्टानी एकता को कोई तोड़ नहीं सकता है. हम एकजुट होकर काम करते हैं. भाजपा सहित अन्य कई दलों ने चुनाव में जीत के लिए धर्म-संप्रदाय का सहारा लिया. कांग्रेस ने सभी वर्ग के लोगों पर विश्वास किया व साथ लेकर चला. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही नप क्षेत्र की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे.
फुसरो में पूरा सरकारी तंत्र सक्रिय था : मंजूर
कांग्रेस के बोकारो जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने फुसरो नप चुनाव में मिली जीत पर कहा कि फुसरो में पूरा सरकारी तंत्र लगा हुआ था. झारखंड सरकार के मंत्री से लेकर सांसद व विधायक तक फुसरो में कैंप किये हुए थे. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता लगन के साथ लगे हुए थे. कहा कि इस जीत का असर आगामी 2019 चुनाव पर असर पड़ेगा. कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह चुनाव प्रभारी बनाये गये थे. उन्होंने दिन-रात मेहनत कर पार्टी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस समर्थित कई वार्ड पार्षदों की जीत सुनिश्चित की.
हार की समीक्षा करेगी पार्टी : बाटुल
बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि निश्चित रूप से हमारी हार हुई है. इस हार की समीक्षा पार्टी करेगी. जिन कमियों व त्रुटियों के कारण हार हुई है, उसमें सुधार करेंगे. आनेवाले दिनों में पार्टी व संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.
पूर्व मंत्री ने जताया आभार : पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिली जीत पर दोनों को बधाई दी. साथ ही पूरे नप क्षेत्र के लोगों प्रति आभार जताया. कहा कि यह सीट मेरी प्रतिष्ठा से जुड़ी थी. क्षेत्र की जनता ने मेरे आग्रह को मानते हुए कांग्रेस की झोली में यह सीट दिया है. इसके लिए कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों सहित राकोमसं के लोग बधाई के पात्र हैं. आनेवाले दिनों में कांग्रेस और भी दम खम के साथ क्षेत्र में अपनी ताकत दिखायेगी. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय कुमार के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी को भी बधाई दी.
कांग्रेस प्रत्याशियों को मिली जीत पर बधाई दी : फुसरो नप चुनाव में कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर खड़े प्रत्याशियों को मिली जीत पर कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार जयमंगल सिंह के अलावा दोनों प्रत्याशियों को बधाई दी है. बधाई देने वालों में असंगठित मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, चुनाव सह प्रभारी शमशेर आलम सहित महेंद्र विश्वकर्मा, श्यामल सरकार, शिवनंदन चौहान,प्रमोद कुमार सिंह, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह,भास्कर सिंह, मनोज सिंह, मो खुर्शीद आलम, मो जमीर, केदार सिंह, लाखन सिंह, बबलू, शकील अंसारी, मो परवेज, रामविलास सिंह आदि शामिल हैं.