27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने अपने नाम से काटे चेक पार्षद के भाई को बनाया अभिकर्ता

चंद्रपुरा : सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए चंद्रपुरा प्रखंड की दुगदा पूर्वी पंचायत में मुखिया केे अपने नाम से कई चेक काटने व वार्ड सदस्य के भाई को अभिकर्ता बनाने का मामला सामने आया है़ यह खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उपलब्ध करायी गयी जानकारी से हुआ है़ उक्त जानकारी दुगदा के सनूप […]

चंद्रपुरा : सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए चंद्रपुरा प्रखंड की दुगदा पूर्वी पंचायत में मुखिया केे अपने नाम से कई चेक काटने व वार्ड सदस्य के भाई को अभिकर्ता बनाने का मामला सामने आया है़ यह खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उपलब्ध करायी गयी जानकारी से हुआ है़ उक्त जानकारी दुगदा के सनूप कुमार झा ने बीडीओ से मांगी थी.
नियम की अनदेखी : दिनांक 20 नवंबर 17 को पत्रांक संख्या-1136 से चंद्रपुरा बीडीओ द्वारा उपलब्ध कराये गये सूचना में कई कार्यक्रमों के आयोजन में मुखिया करली देवी के नाम से चेक काटने का उल्लेख है, जबकि नियम व मार्गदर्शिका 2.13 में स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव सहित प्रखंड स्तरीय कोई भी पदाधिकारी या उनके निजी रिश्तेदार (ब्लड रिलेशन) को अभिकर्ता या एजेंसी नहीं बनाया जा सकता, जबकि यहां काटा गया चेक अभिकर्ता या एजेंसी के रूप में है़
कब-कब कटा चेक
मुखिया करली देवी के नाम से विभिन्न तारीखों को पंचायत सचिव ने कई चेक काटे़ 21 अप्रैल 16 को पंचायत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण के लिए चेक नंबर 025857 से सात हजार र, 10 मई 16 को ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के लिए चेक नंबर 025858 से 2587 रु, गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के खर्च के एवज में 16 अक्तूबर 16 को चेक नंबर 025873 से 5987 रु का चेक पंचायत सचिव व मुखिया के हस्ताक्षर से निर्गत किया गया़ इधर, इस बाबत जब उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो फोन लगा ही नही़ं
वार्ड सदस्य के भाई को बनाया अभिकर्ता
सरकारी नियम के विपरीत पंचायत की योजना में वार्ड सदस्य के भाई को लाभुक समिति का अध्यक्ष (अभिकर्ता) बना दिया गया़ दो नंबर वार्ड के सदस्य प्रदीप साव के भाई राजकिशोर साव को अभिकर्ता बनाकर योजना दी गयी़ कमल साव के घर से महावीर साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण में विभिन्न तारीखों को चार चेक काटे गये़ 27 जून 16 को चेक नंबर 025875 से 75 हजार रु, 18 नवंबर 17 को चेक नंबर 05730 से 61 हजार, 20 दिसंबर 16 को चेक नंबर 5742 से 59 हजार, तीन फरवरी 17 को चेक नंबर 010128 से 14 हजार 100 र के चेक काटे गये.
मुखिया व पंचायत सेवक को शो-कॉज किया गया है : डीपीआरओ
डीपीआरओ डी किड़ो ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि उक्त मामला उनके पास आया था तथा इसमें संबंधित मुखिया व पंचायत सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया है़ उन्होंने मुखिया द्वारा अपने नाम से काटे गये चेक के संबंध में यह भी कहा कि हो सकता है कि यह अज्ञानतावश हो गया हो, पर वार्ड सदस्य के भाई को अभिकर्ता बनाना नियम के खिलाफ है़ स्पष्टीकरण के बाद ही आगे की जांच की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें