बोकारो : झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अगर सभी कसौटी में खरा उतरने के बाद पार्टी विश्वास करेगी तो अगले लोकसभा चुनाव में धनबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. एक बात तो साफ है धनबाद से अगला सांसद कांग्रेस का ही होगा. पार्टी हर कसौटी पर प्रतिनिधि को परखती है. अनुभव के साथ-साथ क्रियाकलाप को देखा जाता है.
जनता के नब्ज को पढ़ा जाता है, इसके बाद ही चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाता है. श्री ठाकुर गुरुवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हालांकि चुनाव लड़ना प्राथमिकता नहीं है. लोगों को पार्टी से जोड़ कर पार्टी को मजबूती देना है. प्राथमिकता पार्टी को इस कदर मजबूत बनाना है कि कोई भी समस्या के निदान के लिए लोग पार्टी के पास आये.
असंगठित मजदूरों को दिलायेंगे न्याय : श्री ठाकुर ने कहा कि मजदूर का बेटा हूं. मजदूरों के दर्द को जानता हूं. मजदूरों के पहचान के लिए ही काम करूंगा. असंगठित मजदूरों को न्याय देने की दिशा में पहल होगी. देश में 40 करोड़ से अधिक असंगठित मजदूर हैं. इनके पास पहचान साबित करने के लिए ना तो आइ कार्ड होता है, ना ही कोई अन्य सबूत. कांग्रेस असंगठित मजदूरों को पहचान दिलायेगी.
नोटबंदी के बाद असंगठित मजदूरों की स्थिति बदतर हुई : श्री ठाकुर ने कहा कि असंगठित मजदूरों पर कई तरह का जुल्म होता है. कभी कंपनी की ओर से तो कभी सरकार की नीतियों के कारण. नोटबंदी असंगठित मजदूरों के लिए काला अध्याय साबित हुई. कई असंगठित मजदूरों की नौकरी चली गयी. अपनी ही जमापूंजी निकालने के लिए मजदूरों को जान तक गंवानी पड़ी. बावजूद इसके सरकार फैसला को सही साबित करने में लगी रही.
आंकड़ों से खेल रही है सरकार
श्री ठाकुर बोले कि केंद्र सरकार सिर्फ आंकड़ों से खेलना चाहती है. नोटबंदी व जीएसटी के बाद भी एक से एक रोचक आंकड़ा दिया जा रहा है. लेकिन, धरातल पर क्या हुआ, सब देख रहे हैं. रियल इस्टेट बाजार समेत सभी उद्योगों में मंदी का साया है. असंगठित मजदूरों के पास खाने के लाले पड़े हैं.
कांग्रेस हुई है बहुत मजबूत
श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नयी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरी है. राज्य में पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत हुई है. पुराने कांग्रेसी गर्व महसूस कर रहे हैं. पुराने कांग्रेस की ताकत पुन: वापस आ रही है. युवा स्वत: कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. पार्टी एक मत है. पार्टी 2019 के लिए पुरी तरह तैयार है.
जनता की मांग है गठबंधन
श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जनता की मांग के अनुरूप काम कर रही है. जनता की मांग के अनुसार ही सेक्युलरवादी राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन किया गया है. गठबंधन में यदि कुछ सीट छोड़ना पड़े तो इसके लिए भी पार्टी तैयार है. झामुमो समेत अन्य पार्टियों के साथ हमारा गठबंधन मजबूत है. इसी कारण राज्यसभा चुनाव में धीरज साहू की जीत हुई.
चुनावी फायदे के लिए भाजपा करा रही है दंगा
श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा को जो नहीं जानता है, वही पसंद करता है. चुनावी फायदा के लिए भाजपा दंगा कराती है. बंगाल और बिहार का दंगा इसी का उदाहरण है. कांग्रेस जोड़ने में विश्वास रखती है, जबकि भाजपा तोड़ने में. देश की सुरक्षा के लिए कांग्रेस प्रयत्नशील है.
जनहित के मुद्दों पर किसी भी संगठन का साथ
श्री ठाकुर ने कहा कि इंटक भी असंगठित मजदूरों की लड़ाई लड़ती है. इनके आंदोलन का तरीका अलग होता है. लेकिन, यदि जनहित का कोई मुद्दा होगा तो इंटक के साथ मिल कर लड़ेंगे. इसके अलावा भी अन्य कोई संगठन भी जनहित का मुद्दा उठायेगा तो असंगठित कामगार कांग्रेस साथ देगा.
हर कुछ लीक हो गया है, बच्चे भी हैं परेशान
केंद्र सरकार को हर मामले फेल बताते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि कभी डाटा लीक हो रहा है, तो कभी एसएससी का प्रश्न पत्र. सरकार ने छोटे बच्चों को भी परेशान कर दिया है. सीबीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना इसी बात को पुख्ता करती है. हर आयु वर्ग व समूह के लोग 2019 का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस नाकाम सरकार से मुक्ति पायी जा सके.