13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सभा में एसपी ने दिया पुलिसकर्मियों की समस्याओं को दूर करने का फरमान

कथारा ओपी की जर्जर स्थिति सुधारने का दिया निर्देश बोकारो : जिले के पुलिस कर्मियों की समस्या के निदान के लिए रविवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस सभा हुई. इसमें एसपी कार्तिक एस ने जिले के पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की सामूहिक समस्या के निराकरण का आदेश जारी किया़ पुलिस […]

कथारा ओपी की जर्जर स्थिति सुधारने का दिया निर्देश

बोकारो : जिले के पुलिस कर्मियों की समस्या के निदान के लिए रविवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस सभा हुई. इसमें एसपी कार्तिक एस ने जिले के पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की सामूहिक समस्या के निराकरण का आदेश जारी किया़

पुलिस सभा में आयी समस्या को एक माह के अंदर दूर करने का निर्देश दिया़ मौके पर जिले के एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार, दारोगा, जमादार व सिपाही ने अपनी सामूहिक समस्या को एसपी के समक्ष रखा और उसका निदान करने का आग्रह किया़

सेक्टर चार थाना के बैरक की स्थिति भी सुधरेगी : पुलिस सभा में कथारा ओपी के जर्जर भवन स्थिति सुधारने की मांग को लेकर बताया गया कि ओपी का भवन काफी खराब स्थिति में है़ बरसात के दिन में भवन की छत व दीवार से पानी का रिसाव होता है.

इस कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है़ एसपी ने एक माह के अंदर कथारा ओपी के भवन की स्थिति दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है़ पुलिस सभा में बताया गया कि सेक्टर चार थाना के बैरक की हाइट कम होने व खिड़की नहीं होने के कारण गर्मी में जवानों को काफी परेशानी होती है़ एसपी ने सेक्टर चार थाना के बैरक की हाइट बढ़ाने व खिड़की लगाने का निर्देश जारी किया है़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताया गया : नया मोड़ स्थित ट्रैफिक थाना में कार्यरत पुलिस कर्मियों को स्वच्छ पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है़ एसपी ने ट्रैफिक थाना में एक माह के अंदर वाटर प्यूरिफायर लगाकर स्वच्छ जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया़

क्यूआरटी के पुलिस कर्मियों का होगा तबादला

जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसपी को बताया गया : गत तीन वर्ष से क्विक रिस्पांस टीम में शामिल एक सौ से भी अधिक पुलिस कर्मी लगातार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत है़

उक्त पुलिस कर्मियों को दो वर्ष से अधिक समय हो जाने के कारण उन्हें जंगली क्षेत्र से तबादला कर शहरी क्षेत्र में पदस्थापित करने की मांग की गयी़ एसपी ने कहा जिन पुलिस कर्मियों का क्विक रिसपांस टीम में दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है, उनका तबादला शहरी क्षेत्र में किया जायेगा़ एक माह के अंदर जिला में कुछ नये पुलिस कर्मियों को भेजा जायेगा़ इसके बाद टीम में शामिल पुलिस कर्मियों का तबादला नियमानुसार किया जायेगा़ एसपी ने सभी समस्या का समाधान अगली पुलिस सभा से पूर्व करने का निर्देश दिया है़ पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस सभा का आयोजन प्रत्येक माह करना जरूरी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें