बोकारो : 200 का नया केसरिया नोट. अब तक जिसके पास गया, उसी का होकर रह गया सिद्धांत पर चल रहा है. बैंकों में नोट की कम आपूर्ति व एटीएम से नोट का नहीं निकलना इसका प्रमुख कारण माना जाता है. लेकिन, अब 200 के नये नोट की कमी जल्द ही दूर होने वाली है. अप्रैल 2018 से सभी बैंक के एटीएम 200 का नोट उगलना शुरू कर देगा. एटीएम का कैलिबरेशन का काम शुरू हो गया है. कैलिबरेशन के लिए आरबीआइ के आला अधिकारियों से भी बात की गयी है. जिला में विभिन्न बैंक के 250 से अधिक एटीएम है.
Advertisement
अप्रैल माह से सभी एटीएम से निकलेंगे 200 रुपये के नोट
बोकारो : 200 का नया केसरिया नोट. अब तक जिसके पास गया, उसी का होकर रह गया सिद्धांत पर चल रहा है. बैंकों में नोट की कम आपूर्ति व एटीएम से नोट का नहीं निकलना इसका प्रमुख कारण माना जाता है. लेकिन, अब 200 के नये नोट की कमी जल्द ही दूर होने वाली है. […]
10 व 50 के नये नोट की कमी नहीं रहेगी : 10 व 50 के नोट की कमी भी बैंकों के लिए परेशानी का कारण है. बैंक ने इस संबंध में आरबीआइ के अधिकारियों से भी बात की है. अधिकारियों की माने तो अप्रैल के मध्य में नये नोट की कमी नहीं रहेगी. इससे खुदरा की समस्या भी खत्म होगी. अधिकारियों ने बताया : वित्तीय वर्ष 2018-19 में आम लोगों की सुविधा के लिए कई कदम उठाये जायेंगे. कैश फ्लो को बढ़ाया जायेगा. सिक्का संबंधी परेशानी में कमी आयी है. इसे आने वाले समय में जीरो कर दिया जायेगा.
4000 रुपया से कम के लिए एटीएम नहीं आये : भले ही एटीएम से 200 रुपया निकलने की बात हो रही हो, लेकिन जिला में कुछ ऐसे भी एटीएम है, जो कम से कम चार हजार रुपया दे रहे हैं. मसलन, सेक्टर 04 स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्थित एटीएम में चार हजार रुपया से कम की निकासी नहीं हो रही है. वहीं एसबीआइ के चार अन्य एटीएम भी तकनीकी गड़बड़ी से जूझ रहे हैं. कुछ एटीएम सुस्त रफ्तार से पैसा दे रहे हैं, तो कुछ में हमेशा लिंक फेल की समस्या रह रही है. अधिकारियों की माने तो तकनीकी खामी को एक से दो दिन में दूर कर लिया जायेगा.
नये नोट के लिए एटीएम कैलिबरेशन का काम शुरू कर दिया गया है. मार्च के अंत व अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में एटीएम से 200 का नया नोट मिलने लगेगा. उच्च अधिकारियों से भी इस सिलसिले में बात की गयी है.
बैराग्यी कन्हर, मुख्य प्रबंधक- पंजाब नेशनल बैंक, बोकारो सर्किल
नये सत्र में 200 का नया नोट एटीएम से निकलने लगेगा. कैलिबरेशन के लिए तकनीकि सेल से बातचीत चल रही है. नया नोट मिलने से बाजार से खुदरा की समस्या दूर होगी. कैश का फ्लो बढ़ेगा.
देवाशीष सोम, जोनल मैनेजर – बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो जोन
कुछ एटीएम का कैलिबरेशन का काम शुरू हो चुका है. माह के अंत तक ज्यादातर एटीएम का कैलिबरेशन का काम पूरा होने की उम्मीद है. अप्रैल में ग्राहकों को 200 का नया नोट मिलने लगेगा.
शंकर कुमार, एटीएम मैनेजर, एसबीआइ- आरबीओ बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement