Advertisement
बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अनादर, विरोध में रोड जाम
बोकारो : सेक्टर चार डी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा का शरारती तत्वों ने अनादर किया. प्रतिमा की हाथ में साइकिल का टायर पहना दिया गया. रविवार को सुबह जानकारी मिलने पर सेल एससी/एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये. जम कर हंगामा किया. नौ बजे सुबह डॉ भीमराव […]
बोकारो : सेक्टर चार डी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा का शरारती तत्वों ने अनादर किया. प्रतिमा की हाथ में साइकिल का टायर पहना दिया गया. रविवार को सुबह जानकारी मिलने पर सेल एससी/एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये.
जम कर हंगामा किया. नौ बजे सुबह डॉ भीमराव आंबडेकर पथ के मुख्य मार्ग पर टायर जला कर जाम कर दिया. नेतृत्व फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने किया. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार पहुंचे. डॉ आंबेडकर के हाथ पर लटक रहे टायर को उतारने का प्रयास किया. इस पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने रोक दिया. पुलिस व फेडरेशन के बीच कुछ देर तक तू-तू, मैं-मैं भी हुई. फेडरेशन स्थल पर डीसी व एसपी को बुलाने की मांग करने लगी. सिटी डीएसपी श्री कुमार ने फेडरेशन को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफतार कर लिया जायेगा. इसके बाद फेडरेशन ने जाम हटा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement