11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो विकास फोरम ने प्रतिमा को दूध से नहलाया

बोकारो. बोकारो विकास फोरम की ओर से सेक्टर चार डी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से नहलाया गया. नेतृत्व फोरम अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा : डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनादर करना देश का अपमान करने के समान है. हमें ऐसी घटनाओं को संजिदगी से लेने की […]

बोकारो. बोकारो विकास फोरम की ओर से सेक्टर चार डी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से नहलाया गया. नेतृत्व फोरम अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा : डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनादर करना देश का अपमान करने के समान है. हमें ऐसी घटनाओं को संजिदगी से लेने की जरूरत है. फोरम ऐसी घटनाओं की निंदा करता है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मौके पर प्रदीप रजक, त्यागी वर्णवाल, राजेश लोहरा, विनय यादव, अखिलेश यादव, ललन पासवान, विक्की प्रसाद सिंह, भीम यादव, शुभम सिंह, राजू चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
विश्व हिंदू परिषद् : हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास
बोकारो. विश्व हिंदू परिषद् बोकारो महानगर की बैठक सेक्टर चार स्थित कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता परिषद् जिला मंत्री संतोष कुमार ने की.
इसमें धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम की चर्चा की गयी. कहा : संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ अनादर बरदाश्त के काबिल नहीं है. हिंदुओं में बढ़ती एकता को देख कर विरोधी घबरा गये हैं. ऐसे घृणित कार्य कर मजबूत हो रहे हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे राष्ट्र विरोधी शक्तियों से सावधान होने की जरूरत है. षडयंत्र को समझ कर एकजुट होने का समय है. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
पटेल सेवा संघ ने की निंदा
चास. पटेल सेवा संघ की ओर से बयान जारी कर सेक्टर चार स्थित डॉ भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा के अनादर की निंदा की गयी. संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने टायर पहनाने वाले शरारती तत्वों को शीघ्र चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें