10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजूडीह-बोकारो रेललाइन का होगा दोहरीकरण : अमर बाउरी

आयोजन. त्रिवेणी महथा के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा चंदनकियारी : बजट में भोजूडीह से बोकारो तक वाया महुदा सिंगल रेललाइन का दोहरीकरण होगा. भोजूडीह के विकास के लिए संघर्ष करनेवाले स्व. त्रिवेणी महथा के शहादत दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से यह सौगात है. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री बधाई के पात्र […]

आयोजन. त्रिवेणी महथा के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

चंदनकियारी : बजट में भोजूडीह से बोकारो तक वाया महुदा सिंगल रेललाइन का दोहरीकरण होगा. भोजूडीह के विकास के लिए संघर्ष करनेवाले स्व. त्रिवेणी महथा के शहादत दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से यह सौगात है. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री बधाई के पात्र हैं. भोजूडीह को केंद्र बिंदु बना पूरे चंदनकियारी को राजनैतिक नेतृत्व प्रदान करने वाले स्व. महथा की अपूरणीय क्षति हम उनके द्वारा देखे गये सपनों को साकार कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. वह व्यक्ति और वर्ग विशेष की राजनीति से ऊपर उठकर गरीबों, बेरोजगारों व किसानों का नेतृत्व करने वाले महान व्यक्तित्व के धनी थे. ये बातें भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को प्रखंड के भोजूडीह में त्रिवेणी महथा के 13वें शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
गरीब-असहाय के बीच वस्त्र वितरित : कमेटी ने आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता एसएस प्रसाद व संचालन पंकज प्रसाद ने किया. उनके पुत्र के सहयोग से गरीब-असहाय के बीच वस्त्र वितरित किया गया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, समरेश महथा, अनुकूल झा, अजीत मिश्रा, बादल मिश्रा, उमेश दास, भाजपा अमलाबाद मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, रमन महथा, रसराज महतो, रंजीत धर, गौतम महथा, संजय सिंह, माणिक महथा समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
हत्यारे को मिले सामाजिक दंड : समरेश
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कहा त्रिवेणी महथा के हत्यारे को सामाजिक दंड मिलना चाहिए. समाज तय करे कि ऐसे बहादुर नेतृत्वकर्ता की क्षति करने वाले के साथ क्या सलूक किया जाये, ताकि भविष्य में कोई जुर्म करने वाला हजार बार सोचे. कहा कि वह उनके छोटे भाई थे, मगर मुझे कभी नेता न मान कर भारती सिंह को अपना नेता मानते थे. भाजपा में रहने के दौरान वह पाकिस्तान के विरोध में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए दीवार लांघ कर अंदर प्रवेश कर गये थे. त्रिवेणी महथा के अधूरे सपनों को उनके पुत्र समरेश महथा साकार कर रहे हैं. संबोधन के दौरान समरेश सिंह भावुक हो गये. पत्नी भारती सिंह और त्रिवेणी महथा के दिवंगत होने पर कहा कि एक-एक कर सभी हमें छोड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें