10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीओआइ बोकारो जोन के 90 गांवों को लेगा गोद

बोकारो. बैंक ऑफ इंडिया बोकारो जोन (गिरिडीह व बोकारो जिला) के 90 गांवों को गोद लेगा. इन गांवों के लोगों को बैंकिंग व डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए डिजिटल बैंकिंग एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पांच गांवों में शुरुआत भी कर दी गयी है. यह बातें बीओआइ बोकारो के जोनल मैनेजर देवाशीष सोम […]

बोकारो. बैंक ऑफ इंडिया बोकारो जोन (गिरिडीह व बोकारो जिला) के 90 गांवों को गोद लेगा. इन गांवों के लोगों को बैंकिंग व डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए डिजिटल बैंकिंग एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पांच गांवों में शुरुआत भी कर दी गयी है.

यह बातें बीओआइ बोकारो के जोनल मैनेजर देवाशीष सोम ने कही मंगलवार को प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि ग्राहकों से सीधा संपर्क रखने के लिए हर माह की सात तारीख को घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. हर 15 तारीख को करंट व सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए कासा दिवस मनाया जाता है. 22 तारीख को समाधान दिवस में एक बार में एनपीए सेटलमेंट किया जाता है.

श्री देवाशीष ने कहा कि बैंक गोल्ड व हाउस लोन के लिए विशेष स्कीम चला रहा है. 31 मार्च तक हाउसिंग लोन में किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जायेगा. ब्याज दर मात्र 8.3 प्रतिशत रहेगी.

दक्षिण भारत के बाद अब बोकारो जैसे शहर में भी गोल्ड लोन शुरू किया गया है. लॉकर सेवा देने वाली शाखाओं में सुरक्षा के मद्देनजर काम किया गया है. लॉकर रूम को बख्तरबंद बनाया जा रहा है. अतिरिक्त दीवार के साथ-साथ स्टील छड़ से रूम को मजबूत किया गया है.

बोकारो जोन की 25 शाखाओं में लॉकर रूम की सुविधा है. इसके अलावा पेंशन स्कीम, हेल्थ बीमा व पर्सनल लोन क्षेत्र में भी बैंक की नजर है. मौके पर उप आंचलिक प्रबंधक विपिन कुमार, मार्केट हेड अभिनव कुमार, एआइबीइए के जिला संयोजक एसएन दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें