19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल में होगी 500 बहाली!

बोकारो : आइटीआइ पास व आश्रितों के लिए खुशखबरी है. सत्र 2013-14 में बोकारो इस्पात संयंत्र में 500 लोगों की बहाली होगी! इनमें बीएसएल की ओर से संचालित आइटीआइ व निजी संस्थान से आइटीआइ पास विद्यार्थियों को मौका मिलेगा. साथ ही इनमें आश्रित भी शामिल होंगे, जिन्होंने इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग की है. बहाली बीएसएल में एस-1 […]

बोकारो : आइटीआइ पास व आश्रितों के लिए खुशखबरी है. सत्र 2013-14 में बोकारो इस्पात संयंत्र में 500 लोगों की बहाली होगी! इनमें बीएसएल की ओर से संचालित आइटीआइ व निजी संस्थान से आइटीआइ पास विद्यार्थियों को मौका मिलेगा.

साथ ही इनमें आश्रित भी शामिल होंगे, जिन्होंने इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग की है. बहाली बीएसएल में एस-1 के पद पर होगी. पहले आइटीआइ पास विद्यार्थियों की बहाली एस-3 के पद पर होती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएल आइटीआइ, निजी आइटीआइ व आश्रितों को मिला कर 500 लोगों की बहाली होनी है.

सेल सूत्रों के अनुसार, इसका एप्रूवल सत्र 2012-13 में ही हो गया था. लेकिन, किसी कारणवश यह बहाली नहीं हो पायी. अब यह बहाली सत्र 2013-14 में होने की संभावना है. बहाली में बीएसएल आइटीआइ व निजी आइटीआइ पास विद्यार्थियों के साथ-साथ आश्रित (प्रशिक्षित) भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें