10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में पीएम आवास पूरा कराने वाले स्वयं सेवकों को मिलेंगे 1200 रुपये

ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया निर्देश बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में पंचायत स्वयं सेवकों का सहयोग लिया जा रहा है. इसके लिए उन्हें छह माह में आवास पूर्ण कराने पर 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. लेकिन अब प्रोत्साहन राशि बढ़ा कर 1200 रुपये कर दी गयी है. ग्रामीण […]

ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया निर्देश

बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में पंचायत स्वयं सेवकों का सहयोग लिया जा रहा है. इसके लिए उन्हें छह माह में आवास पूर्ण कराने पर 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. लेकिन अब प्रोत्साहन राशि बढ़ा कर 1200 रुपये कर दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि वर्तमान में पंचायत स्वयं सेवक या कोई व्यक्ति, जो आवास मित्र की तरह आवास निर्माण में सहयोग करता है. उसे जिला स्तर पर उस योजना के साथ टैग किया जा सकता है. उसे प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
11 माह से अधिक समय पर नहीं मिलेगी प्रोत्साहन राशि : पीएम आवास को पूर्ण करने में लाभुकों को सहयोग करने पर स्वयं सेवकों व अन्य टैग व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है. ऐसे में योजना से टैग स्वयं सेवक या कोई व्यक्ति अगर स्वीकृति से 06 माह में आवास निर्माण को पूर्ण कर देता है, तो उसे 1200 रुपये प्रति आवास, 09 माह में 1000 प्रति आवास व 11 माह में 900 रुपया मिलेगा. वहीं इस अवधि के बाद आवास पूर्ण कराने वालों को किसी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.
दो किस्तों में होगा राशि का भुगतान
स्वयं सेवकों व अन्य टैग व्यक्ति को दो किस्तों में प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रथम किस्त का भुगतान लिंटर तक पहुंचने पर 700 रुपया किया जायेगा. उसके बाद निर्धारित समयावधि में आवास पूर्ण करने पर शेष राशि का भुगतान किया जायेगा.
विभाग के निर्देश के आलोक में सभी बीडीओ को योजना के साथ स्वयं सेवक व अन्य व्यक्ति को टैग करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित समयावधि में आवास पूर्ण कराने वालों को नियमानुसार स्वयं सेवकों व अन्य टैग व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
दिगेश्वर तिवारी,डीडीसी,बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें