बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के महुआर गांव के पास विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो को समिति के सदस्यों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल रघुनाथ का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है.
श्री महतो को मारपीट कर जख्मी करने वाले समिति के सदस्य देवाशीष कुमार सिंह ने हरला थाना में आवेदन देकर श्री महतो पर नौकरी के नाम पर रुपया लेने का आरोप लगाया है. देवाशीष के अनुसार, रघुनाथ महतो कई युवकों से नौकरी के नाम पर पैसा लिया है.
नौकरी नहीं मिलने पर हमलोगों ने पैसे की मांग की तो रघुनाथ महतो पिस्तौल भिड़ा कर पैसा देने से इनकार कर दिया. इस दौरान आक्रोशित युवकों व रघुनाथ के बीच झड़प हो गयी और रघुनाथ महतो घायल हो गये.
दूसरी ओर, रघुनाथ ने घटना के संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है. वह बीजीएच में फिलहाल इलाजरत है. देवाशीष के साथ दर्जनों युवकों ने हरला थाना का घेराव कर रघुनाथ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. देवाशीष का यह भी कहना है कि रघुनाथ महतो नाटक कर रहे हैं. वह अपने से सिर फोड़ कर पैसे मांगने वाले युवकों को फंसाना चाह रहे हैं.