चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत महाल पूर्वी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में संचालित मध्य विद्यालय के निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से क्लास थ्री की आठ वर्षीया छात्रा प्रियंका आचार्या (पिता बेचा आचार्या) की मौत हो गयी. एक अन्य छात्रा सुमन रजक (पिता नयन रजक) गंभीर रूप से घायल है.
परिजन और एसडीओ सतीश चंद्रा बच्चों को लेकर बीजीएच पहुंचे. पहली कक्षा के छात्र कुंदन रजक (पिता जगदीश रजक) व द्वितीय वर्ग की छात्रा सुजाता रजक को भी हल्की चोटें आयी हैं. घटना मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे की है. चारों विद्यार्थी खेल रहे थे. इसी दौरान दीवार ढह गयी. घटना के बाद वहां उपस्थित सभी शिक्षक भाग गये. घायल बच्चों को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया.
बच्चे बदहवास दौड़ने लगे. कई बच्चों ने अपने घर पहुंच कर अभिभावकों को सूचना दी. जानकारी मिलने पर बेचा आचार्या पहुंचे और घायल प्रियंका को एक किराये के वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने विद्यालय में घुस कर तोड़फोड़ की. प्रियंका की दादी को देख हर व्यक्ति की आंखें नम थीं. मृत छात्रा की मां नहीं है.