11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक हत्याकांड में सश्रम आजीवन कारावास की सजा

बोकारो : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने शुक्रवार को 2012 में सरदार मुहल्ला में हुए सामूहिक हत्याकांड की सुनवाई करते हुए विजय चौधरी उर्फ छोटू चौधरी व राजू साह को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने दोनों को विभिन्न धाराओं में जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट में उक्त […]

बोकारो : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने शुक्रवार को 2012 में सरदार मुहल्ला में हुए सामूहिक हत्याकांड की सुनवाई करते हुए विजय चौधरी उर्फ छोटू चौधरी व राजू साह को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने दोनों को विभिन्न धाराओं में जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट में उक्त मामला बीएस सिटी थाना कांड संख्या 123/12 व सेशन ट्रायल संख्या 158/13 के तहत चल रहा था.

क्या है मामला : 20 मार्च 2012 को बोकारो इस्पात संयंत्र की चहारदीवारी के अंदर से सरदार कॉलोनी निवासी अनीला देवी, उसके दो वयस्क पुत्र व वयस्क पुत्री का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. पड़ोसियों के साथ विवाद में अनीला देवी व उनके पुत्र-पुत्री की हत्या की गयी थी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को संयंत्र के चहारदीवारी के अंदर फेंक दिया गया था. शव बरामदगी के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें