19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी हाजिरी और पतली दाल पर सचिव को लगी फटकार

जैनामोड़: जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने मंगलवार को जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय और बीइइओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. स्कूल में शिक्षकों द्वारा फर्जी हाजिरी बनाने का मामला सामने आया. शिक्षक शशिभूषण राम व ज्ञानरंजन कुमार अनुपस्थित थे, लेकिन रजिस्टर में कुछ नहीं लिखा था. श्री नायक ने […]

जैनामोड़: जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने मंगलवार को जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय और बीइइओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. स्कूल में शिक्षकों द्वारा फर्जी हाजिरी बनाने का मामला सामने आया. शिक्षक शशिभूषण राम व ज्ञानरंजन कुमार अनुपस्थित थे, लेकिन रजिस्टर में कुछ नहीं लिखा था.

श्री नायक ने एमडीएम के लिए बनी दाल देख कर विद्यालय सचिव भुनेश्वर प्रसाद को फटकार लगायी और सुधार करने को कहा. श्री नायक के आठवीं कक्षा के बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे, जिसका जवाब कई बच्चे नहीं दे पाये.

इस दौरान बच्चों ने शिकायत की कि महीना में एक ही बार उन्हें अंडा मिलता है. बीइइओ कार्यालय में बीपीओ सोहेल अख्तर, सीआरपी दशरथ महतो, लालबाबू सिंह भी अनुपस्थित मिले. श्री नायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण की जानकारी ली तथा लाभुकों को तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी. लाभुकों को बिचौलियों से बचने को कहा. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, सुभाषचंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, संतोष जायसवाल, श्यामल मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें