श्री नायक ने एमडीएम के लिए बनी दाल देख कर विद्यालय सचिव भुनेश्वर प्रसाद को फटकार लगायी और सुधार करने को कहा. श्री नायक के आठवीं कक्षा के बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे, जिसका जवाब कई बच्चे नहीं दे पाये.
इस दौरान बच्चों ने शिकायत की कि महीना में एक ही बार उन्हें अंडा मिलता है. बीइइओ कार्यालय में बीपीओ सोहेल अख्तर, सीआरपी दशरथ महतो, लालबाबू सिंह भी अनुपस्थित मिले. श्री नायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण की जानकारी ली तथा लाभुकों को तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी. लाभुकों को बिचौलियों से बचने को कहा. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, सुभाषचंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, संतोष जायसवाल, श्यामल मंडल आदि मौजूद थे.