27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद आवास से डेढ़ लाख के गहने व 10 हजार की चोरी

चास: न्यू कॉलोनी सोलागीडीह निवासी तरणी सेन के बंद आवास से बुधवार की देर रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के गहने व 10 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोरों ने घर के मुख्य ग्रिल व दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया. श्री सेन को इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह हुई, जब […]

चास: न्यू कॉलोनी सोलागीडीह निवासी तरणी सेन के बंद आवास से बुधवार की देर रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के गहने व 10 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोरों ने घर के मुख्य ग्रिल व दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया. श्री सेन को इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह हुई, जब वह घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह अपनी मां की निधन पर तलगड़िया स्थित सिलफोर गांव गये हुये थे. आज सुबह सात बजे पूरे परिवार के साथ घर पहुंचे तो मुख्य ग्रिल व दरवाजा की कुंडी टूटी हुई मिली. अंदर जाने पर सभी कमरों का सामान बिखरा हुआ था. आलमारी में रखे सभी जेवरात व नकदी गायब थे. चास थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी.

पुलिस ने घर पहुंच जायजा लिया. श्री सेन ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. थाना में दिये आवेदन में बताया कि चोरों ने आलमारी में रखे सभी गहने चोरी कर लिये हैं, जिसमें एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक सोने की नथिया, एक सोने की अंगुठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, कांसा का बर्तन सेट व 10 हजार रुपये नकद शामिल हैं. एक लैपटॉप भी चोर अपने साथ लेते गये. चास थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि चोरों की धर-पकड़ के लिये टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. चोरों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा. गिरफ्तारी के लिये पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस की अपील से भी जागरूक नहीं हो रहे लोग
जिले के एसपी सहित कई थानों के थानेदारों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिये कई अभियान चलाये गये, लेकिन कुछ नहीं हुआ. पुलिस ने कई बार लोगों से अपील करते हुये कहा है कि जब भी अपने घर में ताला लगाकर जाते हैं, तो पुलिस को इसकी जानकारी दें अन्यथा अपने पड़ोसियों को बताकर जायें. ताकि घर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. फिर भी लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं. वहीं चास में फिर से बंद आवासों में चोरी होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जोधाडीह मोड़ क्षेत्र में ही तीन दिनों में दो बंद घरों में चोरी हो गयी. पिछली चोरी 21 नवंबर को शिवपुरी कॉलोनी में एक होमगार्ड के बंद आवास में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें