बोकारो: ठंड की शुरुआत होने के साथ ही जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने कंबल आपूर्ति के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. मुफ्त कंबल वितरण योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले निर्धन, असहाय, दिव्यांग, भिक्षुओं व विधवाओं के बीच कंबल वितरण किया जायेगा. बोकारो जिला प्रशासन ने बोकारो स्टील सिटी, चास नगर निगम व फुसरो नगर पर्षद व नौ अंचलों के लिए कुल 60565 कंबल का प्रस्ताव दिया है. इस बार कंबल की आपूर्ति राज्य स्तर से झारक्राफ्ट के माध्यम से की जानी है. राज्य सरकार ने झारक्राफ्ट को 15 नवंबर के पूर्व नौ लाख कंबल बनाने का जिम्मा दिया है.
Advertisement
जिले भर में 60565 कंबल बांटे जायेंगे
बोकारो: ठंड की शुरुआत होने के साथ ही जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने कंबल आपूर्ति के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. मुफ्त कंबल वितरण योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले निर्धन, असहाय, दिव्यांग, भिक्षुओं व विधवाओं के बीच कंबल वितरण किया जायेगा. बोकारो जिला प्रशासन ने बोकारो स्टील सिटी, चास […]
पिछले वर्ष विलंब से बंटा था कंबल : वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य से कंबल बांटने के लिए विलंब से आवंटन ही मिला था. इस कारण कंबल वितरण में काफी विलंब हो गया था. इस बार प्रशासन दावा कर रहा है कि कंबल समय से मिलेंगे व वितरित किये जायेंगे. पहले श्रम विभाग द्वारा टेंडर निकाल कर कंबल कर आपूर्ति करायी जाती थी. टेंडर आदि की प्रक्रिया के कारण समय पर कंबल नहीं मिल पाता था. इस बार सीधे झारक्राफ्ट से कंबल लिया जाना है. पदाधिकारी ने बताया कि कुछ जिलों में कंबल की आपूर्ति भी हो चुकी है.
ठंड के पूर्व ही कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. चूंकि राज्य स्तर से सीधे झारक्राफ्ट से कंबल लिया जा रहा है. इसलिए विलंब होने की संभावना काफी कम है. कुछ जिलों में कंबल भेजने की जानकारी मिली है. बोकारो जिला को भी शीघ्र ही कंबल मिलने की संभावना है. उसके बाद संबंधित पदाधिकारी को वितरित कर दिया जायेगा.
अरुणा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement