गोमिया : झुमरा पहाड़ के झुमरा गांव में दो दिनों में शुकर मांझी की 16 वर्षीय पुत्री व योगेंद्र मांझी की तीन माह की पुत्री की मौत मलेरिया से हो गयी. इससे पूर्व योगेंद्र की पत्नी की मौत एक माह पूर्व डायरिया से हो गयी थी. इधर, मलेरिया से दो बच्चियों की मौत की जानकारी मिलने के बाद गोमिया राजकीय अस्पताल के प्रभारी डॉ राकेश रंजन ने कहा कि 21 अप्रैल को एक चिकित्सीय दल झामुमो गांव जायेगा. अन्य पीड़ितों का इलाज किया जायेगा.
इस मामले में गोमिया विधायक माधवलाल सिंह ने उपायुक्त से बात कर मलेरिया की रोकथाम का आग्रह किया है. गांव में कई अन्य लोग भी मलेरिया बुखार से पीड़ित हैं.