10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉगिंग मशीन बनी शोभा की वस्तु

चास: शाम होते ही चास नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. नगर निगम की एकमात्र फोगिंग मशीन बेकार पड़ी है. नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुलने से चासवासी रतजगा करने को मजबूर हैं. मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव क्षेत्र में नहीं कराया जा रहा है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ […]

चास: शाम होते ही चास नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. नगर निगम की एकमात्र फोगिंग मशीन बेकार पड़ी है. नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुलने से चासवासी रतजगा करने को मजबूर हैं. मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव क्षेत्र में नहीं कराया जा रहा है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. निगम को फोगिंग मशीन उपलब्ध करवायी गयी है, लेकिन इस वर्ष मशीन का एक बार भी प्रयोग नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर मलेरिया विभाग की ओर से नालियों में कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग का छिड़काव चास शहरी क्षेत्र में नहीं किया जा रहा है.

निगम क्षेत्र में है 35 वार्ड : निगम क्षेत्र में 35 वार्ड हैं. सभी वार्डों को मिलाकर पांच सौ से अधिक कॉलोनियां हैं. सभी कॉलोनियां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं, जहां दर्जनों जगहों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इसके अलावा निगम खुद ही दर्जनों जगहों पर कचरा डंप कर मच्छरों को बढ़ाने में सहयोग कर रही है. इस वर्ष बरसात में भी निगम की ओर से ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया गया था. इसके बाद भी फोगिंग मशीन का प्रयोग नहीं करना निगम के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है. लोग मच्छररोधी क्वायल के साथ मच्छरदानी लगाकर बचाव कर रहे हैं, लेकिन झुग्गी झोपड़ी व स्लम एरिया के साथ फुटपाॅथ पर गुजारा करने वाले गरीबों के पास कोई चारा नहीं है. बिजली कटने के बाद मच्छरों का प्रकोप और अधिक बढ़ जाता है.

गरगा नदी व तालाबों से सटी कॉलोनियों में है अधिक प्रकोप : गरगा नदी व चास के विभिन्न तालाबों से सटे दर्जनों कॉलोनियों में मच्छरों का प्रकोप अधिक है. यहां शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को विवश हो जाते हैं. बच्चों को भी घर के अंदर ही रहने की सलाह देते हैं. गरगा नदी से सटे आदर्श कॉलोनी, बांधगोड़ा, बी ब्लॉक, खेदाडीह, राणा प्रताप नगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, सर्वोदय नगर, गुजरात कॉलोनी, कैलाश नगर सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं. इसके अलावा निगम क्षेत्र के सोलागीडीह तालाब सहित अन्य तालाबों से सटे कॉलोनी में सोलागीडीह, शांति नगर, भवानीपुर, जोधाडीह मोड़, रामनगर कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, भगवती कॉलोनी शामिल हैं.

रोस्टर के अनुसार फोगिंग मशीन सभी वार्डों में चलाया जा रहा है. शुरुआत एक नंबर वार्ड से 35 नंबर वार्ड व फिर 35 से एक नंबर वार्ड में मशीन का प्रयोग हो रहा है. इसके अलावा कमर्शियल क्षेत्रों में भी फोगिंग मशीन चलाया जाता है.

भोलू पासवान, मेयर, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें