चंदाहा और बुढ़िबिनोर गांव का दौरा कर महिलाओं को जागरूक किया गया. इसके बाद चंदाहा में गणेश मंदिर के सामने मुखिया मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सभा हुई. मुखिया ने कहा कि शराब और जुआ से समाज बर्बाद हो रहा है. सभी लोगों को एकजुट होकर होना होगा, तभी पंचायत नशा मुक्त होगी.
Advertisement
चंदाहा में महिलाओं ने शराब-जुआ के खिलाफ निकाली रैली
लगड़िया: चास प्रखंड की चंदाहा पंचायत को नशा और जुआ से मुक्त करने को लेकर रविवार को महिला समिति ने रैली निकाली. चास कॉलेज चास की छात्रा हसीना परवीन के नेतृत्व में 500 से अधिक संख्या में महिलाएं इसमें शामिल हुईं. चंदाहा और बुढ़िबिनोर गांव का दौरा कर महिलाओं को जागरूक किया गया. इसके बाद […]
लगड़िया: चास प्रखंड की चंदाहा पंचायत को नशा और जुआ से मुक्त करने को लेकर रविवार को महिला समिति ने रैली निकाली. चास कॉलेज चास की छात्रा हसीना परवीन के नेतृत्व में 500 से अधिक संख्या में महिलाएं इसमें शामिल हुईं.
हसीना परवीन ने लोगों से शराब व जुआ से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशे के कारण कई परिवार तबाह हो रहे हैं. मौके पर वार्ड सदस्य सोनाली देवी, हबीब अंसारी, किशन मोदक, महबूब अंसारी, उर्मिला देवी, स्वयं सेवक रहीम अंसारी, शकुंतला देवी, प्रतिमा देवी, पूर्णिमा, सहिया यशोदा देवी, राजुबाला, काजल कुमारी, राधा देवी, इंसान अंसारी, फुदनी देवी, सारथी देवी, वीणा देवी, निशोदा, कुसुम देवी, चंचला, भारती, मुनिया देवी, शांति कुमारी, सरीता देवी, कौशल्या, सुमन कुमारी, आरती महतो, लक्ष्मी, रीना, विलासी, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement