11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 कंपनियों ने 391 नवयुवकों को दिया रोजगार

चास: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से बुधवार को बोकारो औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान चास के परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2017 का आयोजन किया गया. इसमें 20 कंपनियों ने भाग लिया. विभिन्न कंपनियों ने 391 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया. उद्घाटन चास नगर निगम के उप महापौर अविनाश कुमार […]

चास: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से बुधवार को बोकारो औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान चास के परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2017 का आयोजन किया गया. इसमें 20 कंपनियों ने भाग लिया. विभिन्न कंपनियों ने 391 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया. उद्घाटन चास नगर निगम के उप महापौर अविनाश कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवक रोजगार के लिए कहीं बाहर ना जाये, इसलिए इस प्रकार का आयोजन आवश्यक हो जाता है. विशेषकर बोकारो जैसे औद्याेगिक क्षेत्र में जहां रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं.

उन्होंने कहा कि बोकारो में अनेक उद्योगों के साथ-साथ कई निजी कंपनियां भी स्थित है, जिसमें रोजगार के लिए युवाओं को लिया जा सकता है. रोजगार मेले में जिला नियोजन पदाधिकारी मो इमरान फारूकी, नियोजन पदाधिकारी बोकारो थर्मल धनंजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में युवक उपस्थित थे.

मेला में इन संस्थानों ने लगाये थे स्टॉल : एम बाजार, वेल्सपून इंडिया लिमिटेड, आइइएल गोमिया, आकाश इंस्टीट्यूट, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रालि., एलआइसी ऑफ इंडिया, कैस्ट्रान टेक्नॉलोजी लिमिटेड, छा एंड ग्रुप रांची, बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस, बीपीओ कर्न्वजेंन्स, एसआइएस लिमिटेड, ट्रिपल केनोपी सिक्यूरिटी प्रालि., स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि., न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन, वेरीटास टेक्नोलॉजी, ईएसएएफ ग्रुप प्रालि., यूनिक सिक्यूरिटी सर्विस, केएम मेमोरियल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, वेदिका क्रेडिट केपिटल लि., बाजार कोलकाता चास आदि कंपनियों ने रोजगार के लिये अपने-अपने स्टॉल लगाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें