बोकारो : रियल स्टेट का कारोबार करने वाली रॉयल कॉटेज के प्रबंध निदेशक बबन कुमार ने स्थानीय सेक्टर चार थाना में अपने दो पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ शुक्रवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है़ इसमें चास के भर्रा बस्ती निवासी गुलजार साह, सेक्टर दो बी आवास संख्या 03-78 निवासी सुमित कुमार सिंह, सेक्टर 11 डी आवास संख्या 2303 निवासी अनिल कुमार व सेक्टर आठ डी राय चौक निवासी अमित कुमार साह को अभियुक्त बनाया गया है़
श्री कुमार ने कहा कि काम में लापरवाही के कारण इन लोगों को कंपनी से कुछ दिनों पूर्व निकाल दिया था़ इसके बाद जानकारी मिली की कंपनी के कई चेक व जरूरी कागजात गायब है़ं उनलोगों ने उनका जाली हस्ताक्षर कर उनके खाता से रुपये गायब करने का प्रयास किया़
मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप : सिजुवा निवासी सुरेश मांझी ने शुक्रवार को बालीडीह थाना में मारपीट व दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है़ गांव के ही सुरेंद्र मांझी, ईश्वर मांझी, शिवधरण मांझी, इंद्रजीत मांझी, सुखदेव मांझी, लखन मांझी व सुकमणी देवी को अभियुक्त बनाया है़ कहा कि उक्त लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मारपीट की और रंगदारी की मांग की़
ससुराल वालों के खिलाफ विवाहिता ने कराया मामला दर्ज
सेक्टर छह ए, आवास संख्या 3401 निवासी निशा कुमारी ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर सेक्टर छह थाना में मामला दर्ज कराया है़ इसमें चीरा चास के नवीन को-ऑपरेटिव, प्लॉट संख्या 110 निवासी पति सुजीत कुमार, सास सरिता देवी, ससुर हरि प्रसाद महतो, एलआइसी शाखा व इंडियन बैंक बोकारो के मैनेजर को अभियुक्त बनाया है़ निशा के अनुसार, ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसे पहले ही घर से निकाल दिया है़ सास एलआइसी एजेंट है़ उसके माध्यम से उसने एलआइसी पाॅलिसी ली थी. इसका प्रीमियम वह जमा करती है़ पति ने नेट बैंकिंग की मदद से उसका लाखों रुपया अपने खाता में ट्रांसफर करा लिया़ पति व ससुराल के अन्य सदस्यों ने उसका जाली हस्ताक्षर कर उसके इंडियन बैंक खाता का पुराना एटीएम बंद करा दिया़ पति ने जालसाजी कर बैंक से नया एटीएम ले लिया और उसके खाता से 50 हजार रुपये निकाल लिये.