चंद्रपुरा: डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्रबंधन से शनिवार की देर शाम से वार्ता के बाद झारखंड औद्योगिक ठेका मजदूर यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर चार सितंबर से प्लांट गेट पर घोषित चक्का जाम आंदोलन वापस ले लिया. वार्ता में प्रबंधन ने नये प्लांट में बैठाये गये ट्रैक हॉपर के सभी 38 ठेका मजदूरों को 10 दिनों के अंदर काम पर रखने का भरोसा दिया.
यूनियन के संरक्षक लखी हेंब्रम ने बताया कि प्रोजेक्ट हेड बीएन शाह ने आश्वस्त किया कि ट्रैक हॉपर के काम को लिमिटेड टेंडर के माध्यम से निविदा निकाल कर बैठाये गये मजदूरों को काम पर रखा जायेगा़ उन्होंने 10 दिनों का समय मांगा है. लखी ने कहा कि प्रबंधन ने 10 दिनों में मजदूरों को काम पर वापस नहीं रखा तो 15 सितंबर के बाद गेट जाम आंदोलन किया जायेगा़.
वार्ता में प्रोजेक्ट हेड बीएन शाह के अलावा मुख्य अभियंता (सीएस) आरके गुप्ता, उप मुख्य अभियंता आरपी सिंह, एसई (फ्यूल) देव कांति भाया, अपर निदेशक आरबी चौबे, संजीव रंजन, यूनियन से संरक्षक लखी हेंब्रम, अध्यक्ष नरेश ठाकुर, सचिव सुरेंद्र सोरेन, सुनील बास्के, मनोज कुमार, रथुलाल महतो, अर्जुन महतो, अमरदेव मांझी, जितेंद्र यादव, महावीर दास, प्रसादी महतो, सीताराम महतो, नागेंद्र नाग आदि उपस्थित थे़.