10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वीराज को अमिताभ ने सिखाई हिंदी

बेशक औरंगजेब बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी, लेकिन फिल्म में जिस कलाकार की ऐक्टिंग देखकर पैसे वसूल हो जाते हैं, उनमें पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम लिया जा सकता है. फिल्म में अपने हिंदी उच्चारण का श्रेय उन्होंने बिग बी को दिया है. उनका मानना है कि अमिताभ बच्चन ने […]

बेशक औरंगजेब बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी, लेकिन फिल्म में जिस कलाकार की ऐक्टिंग देखकर पैसे वसूल हो जाते हैं, उनमें पृथ्वीराज सुकुमारन का नाम लिया जा सकता है. फिल्म में अपने हिंदी उच्चारण का श्रेय उन्होंने बिग बी को दिया है. उनका मानना है कि अमिताभ बच्चन ने हिंदी उच्चारण में उनकी बहुत मदद की है.

सूत्र बताते हैं, "उनके मित्र विकास उनकी लैंग्वेज स्किल सुधारने में मदद कर रहे थे. डायरेक्टर अतुल (सभरवाल) ने पृथ्वीराज को बिग बी की फिल्मों की डीवीडी देकर उनसे बिग बी के अभिनय की बारीकियां समझने को कहा. उनके हिसाब से बॉलीवुड में बिग बी की डायलॉग डिलीवरी सबसे बढ़िया है."

लैंग्वेज को लेकर किया गया उनका काम रंग लाया और उनकी डायलॉग डिलिवरी की जमकर तारीफ हुई. पृथ्वीराज के काम के बारे में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कहते हैं, “पृथ्वीराज ने अय्या से बॉलीवुड में कदम रखा था और औरंगजेब के जरिये उन्हें जबरदस्त रोल भी मिल गया. यह साफ है कि पृथ्वीराज जैसे टैलेंटेड अभिनेता ने सटीक उच्चारण और स्टाइल सीखा और फिल्म में ऐसा लगता ही नहीं है कि उन्हें हिंदी में कोई दिक्कत है.”

पृथ्वीराज फरहा खान के निर्देशन वाली फिल्म हैपी न्यू ईयर में अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान के साथ भी नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें