कहा : जून माह में हर प्रखंड के तीन-तीन पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया था, लेकिन धीमी प्रगति के कारण सभी प्रखंड के तीन-तीन पंचायतों को ओडीएफ घोषित नहीं किया जा सका है.
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में लगे सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. कहा : हर सप्ताह शनिवार के दिन स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की जायेगी. बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली, यूनिसेफ के जिला को- ऑर्डिनेटर घनश्याम साह सभी बीडीओ, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग, डीपीएम, ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर व सोशल मोबलाइजर उपस्थित थे.