समर्थ में बीएसएल के डी प्रसाद व एन चक्रवर्ती की टीम को प्रथम, भिलाई स्टील प्लांट के ए तिवारी व एस सिंह की टीम को द्वितीय व दुर्गापुर स्टील प्लांट के ए गोस्वामी व डी बनर्जी की टीम को तीसरा स्थान मिला. सक्षम में अजय पुनिया व समर्थ में संजय उपाध्याय ने क्विज मास्टर की भूमिका निभायी.
मौके पर निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एचपी सिंह, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) आर कृष्णस्वामी, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक व प्रशासन) एसके अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) काजल दास, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बीएन माझी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार, राजेंद्र कुमार सहित बीएसएल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.