घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया़ पुलिस के अनुसार, पढ़ाई को लेकर वह तनाव में रहता था़ शनिवार रात अनिमेष खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया़ जिस कमरा में अनिमेष सोता था़ वह आउट हाउस है़.
रात को उसने फांसी लगा ली. सुबह पुत्र को फंदा में लटका देख मां ने शोर मचाया़ घर मे अन्य सदस्य की मदद से अनिमेष को फंदा से उतार कर बोकारो जेनरल अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ परिजनों ने अनिमेष के शव को बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया है़ उसके शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जायेगा़ घटना की जानकारी पाकर सेक्टर 12 थाना पुलिस अनिमेष के आवास पहुंच कर जांच की.