29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के गम में युवक ने मौत को गले लगाया

कूलिंग पौंड में कूद कर युवक ने आत्महत्या की बोकारो : प्रेमिका के गम में युवक ने मौत को गले लगा लिया. नगर के कूलिंग पौंड में शुक्रवार को एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली़ युवक को कूलींग पौंड में छलांग लगाते स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी़ मौके पर […]

कूलिंग पौंड में कूद कर युवक ने आत्महत्या की

बोकारो : प्रेमिका के गम में युवक ने मौत को गले लगा लिया. नगर के कूलिंग पौंड में शुक्रवार को एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली़ युवक को कूलींग पौंड में छलांग लगाते स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी़ मौके पर पहुंच कर हरला थाना पुलिस ने युवक के शव को पौंड से बाहर निकाला़ मृतक की पहचान सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17, आवास संख्या 1646 निवासी युवक नीरज बारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है़ युवक की स्कूटी (जेएच09एसी-4655) भी कूलींग पौंड के सड़क पर बरामद की गयी है़ जिस स्थान पर नीरज ने आत्महत्या की़ वहां से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल भी बरामद की गयी है़
क्या है मामला : पुलिस के अनुसार, नीरज एक युवती से प्रेम करता था़ कुछ दिनों पूर्व उक्त युवती ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका की मौत के बाद से नीरज मानसिक अवसाद में चला गया था़ वह किसी से बातचीत नहीं करता था़ शुक्रवार की सुबह 10 बजे नीरज स्कूटी लेकर घर से निकला था़ वह सेक्टर तीन में अपने मित्रों से मिलने गया था़ नीरज ने अपने मित्रों को बताया था कि वह अपनी प्रेमिका के बिना जिंदा नहीं रहा सकता है़
प्रेमिका के गम में
दोस्तों ने समझा की नीरज मजाक कर रहा है़ मित्रों को अपना दुखड़ा सुनाने के बाद नीरज अपनी स्कूटी से कूलिंग पौंड गया़ पौंड के किनारे स्कूटी खड़ी कर गहरे पानी में छलांग लगा दी़ हरला थाना पुलिस ने नीरज का शव पौंड से बाहर निकाल कर फिलहाल उसे बीजीएच के मरचरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है़ शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें