Advertisement
बोकारो में बाहुबली के रूप में दिखेंगे भगवान श्री गणेश
बोकारो: फिल्म बाहुबली-02 का शुरुआती दृश्य याद कीजिए, कैसे प्रभाष गणेश मूर्ति के सहारे मदमस्त हाथी को गिराने में कामयाब होता है. दृश्य में अभिनेता प्रभाष के अलावा भगवान गणेश की प्रतिमा की सुंदरता मनमोहक लगती है. गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालु बोकारो में ऐसी ही प्रतिमा का दर्शन करेंगे. आयोजन गणेश मंडली की […]
बोकारो: फिल्म बाहुबली-02 का शुरुआती दृश्य याद कीजिए, कैसे प्रभाष गणेश मूर्ति के सहारे मदमस्त हाथी को गिराने में कामयाब होता है. दृश्य में अभिनेता प्रभाष के अलावा भगवान गणेश की प्रतिमा की सुंदरता मनमोहक लगती है. गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रद्धालु बोकारो में ऐसी ही प्रतिमा का दर्शन करेंगे. आयोजन गणेश मंडली की ओर से सिटी सेंटर में होगा. प्रतिमा बनाने के लिए कुशल कलाकारों की टीम महाराष्ट्र से आयी है. पूजन समारोह 25 अगस्त से शुरू होगा. मूर्ति बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है.
25 फुट ऊंची होगी प्रतिमा : समारोह की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए 25 फुट की मूर्ति बनायी जा रही है. मूर्ति प्लास्टर ऑफ पेरिस की होगी. खास बात है कि मूर्ति सेमी रेडिमेड होगी. मतलब मूर्ति का अलग-अलग हिस्सा पूर्व निर्मित है. आयोजन स्थल पर अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़ा जायेगा. मूर्ति का हिस्सा महाराष्ट्र से आया है. जोड़ने के लिए महाराष्ट्र (कांदीवली) की टीम आयी है. टीम की अगुआई मनोहर अरवल कर रहे हैं. मनोहर ने बताया : मूर्ति सिंगल टोन कलर की होगी. इसमें नग, मोती व जेवरात की सजावट होगी.
बाल गणेश उठायेंगे शिवलिंग : 25 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा के नीचे बाल गणेश विराजमान होंगे. बाल गणेश बाहुबली एक की तरह शिवलिंग उठाये रहेंगे़ खासियत यह होगी कि प्रतिमा को छूते ही शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक होगा. इसके अलावा तीन विशेष मूषक भी समारोह की विशेषता होंगे. एक मूषक पिपहरी बजायेगा, दूसरा मूषक झाल बजाता नजर आयेगा. तीसरा मूषक ड्रम बजाकर भक्ति रस घोलेगा. मूषक की लंबाई तीन फीट की होगी. मूषक मराठी संस्कृति के अनुसार सजाया जायेगा.
300 घरों में पहुंचेंगे गणेश : गणेश मंडली के अध्यक्ष डब्बू सिंह ने बताया कि हर घर में भगवान गणेश की प्रतिमा पहुंचाने का प्रयास होगा. इस उद्देश्य से 300 मूर्तियां मंगायी गयी हैं. मूर्तियां नो प्रोफिट-नो लॉस पर भक्तों को दी जायेंगी. मूर्ति की कीमत 551 रुपया से शुरू होगी. बताया : पूजन समारोह 25 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा. बताया : कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रजेश सिंह, राधेकांत सिंह, धीरज कुमार, सुबोध कुमार गुप्ता, सुनील चरण पहाड़ी, राकेश रंजन, रोशन, राज कुमार, दिनेश, गोविंद, पारो, शंभु, संजय कुमार, संजय ठक्कर, मनोज, अजीत, राहुल समेत मंडली के सभी सदस्य योगदान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement