13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो थर्मल का 630 मेगावाट का प्लांट 37 दिनों से है बंद

बोकारो थर्मल. 37 दिनों बाद भी बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी का 630 मेगावाट वाले बी पावर प्लांट चालू नहीं किया जा सका है़ प्लांट चालू करने को लेकर स्थानीय स्तर पर असमंजस कायम है़ बोकारो थर्मल पावर प्लांट 24 जून को बिजली का डिमांड नहीं होने का कारण बता कर बंद कर दिया गया था़ […]

बोकारो थर्मल. 37 दिनों बाद भी बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी का 630 मेगावाट वाले बी पावर प्लांट चालू नहीं किया जा सका है़ प्लांट चालू करने को लेकर स्थानीय स्तर पर असमंजस कायम है़ बोकारो थर्मल पावर प्लांट 24 जून को बिजली का डिमांड नहीं होने का कारण बता कर बंद कर दिया गया था़ प्लांट चालू करने को लेकर आधिकारिक तौर पर स्थानीय स्तर पर कोई भी अधिकारी या इंजीनियर बताने को तैयार नहीं है़ मामले को सीधा मुख्यालय से जुड़ा बताते हैं.

सप्लाई मजदूरों की हो रही लिस्टिंग : बोकारो थर्मल पावर प्लांट में कुल सप्लाई मजदूरों की संख्या 650 है़ पावर प्लांट बंद होने की स्थिति में सप्लाई मजदूरों की लिस्टिंग हो रही है, ताकि उन्हें 500 मेगावाट के नये प्लांट में भेजा जा सके़

बंद होंगे एएमसी, एआरसी के काम : बी प्लांट बंद होने की स्थिति में प्लांट में एएमसी एवं एआरसी के तहत काम करने वाले मजदूरों की छंटनी लगभग तय है़ उक्त मजदूरों के स्थान पर सप्लाई मजदूरों से काम करवाया जायेगा़ वर्तमान में बी पावर प्लांट के सीएचपी, आरसीटी, स्टोन पिकिंग, मोटर रिपेयरिंग, कोल मिल, पावर हाउस सिविल क्लीनिंग, ऐश हैंडलिंग प्लांट इनसाइड एवं आउटसाइट में तथा नये प्लांट के सीएचपी, इलेक्ट्रिकल, कोल मिल, टरबाईन, पंप हाउस, ऐश हैंडलिंग प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि स्थानों पर एएमसी एवं एआरसी के तहत काम करवाये जाते हैं. उपरोक्त सभी स्थानों पर यदि एएमसी एवं एआरसी बंद करवाये जाते हैं तो ऐसी स्थिति में सप्लाई मजदूरों से उपरोक्त सारे काम करवाये जा सकते हैं.

इस बाबत प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार का कहना है कि बिजली की डिमांड नहीं रहने से पावर प्लांट को चालू करने को लेकर कोलकाता से किसी प्रकार का आदेश नहीं मिला है़ मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद ही प्लांट को चालू किया जा सकता है़ उनका कहना है कि स्थानीय सप्लाई मजदूरों को एएमसी एवं एआरसी वाले स्थानों पर काम करवाया जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें