17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारंगडीह : कोल कर्मी का शव नाले में मिला

जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत कोनार नदी के जारंगडीह पुल के समीप नाला से शुक्रवार को वैदकारो निवासी सीसीएल कर्मी श्रीराम गोप का शव मिला. वह सीसीएल जारंगडीह परियोजना के खुली खदान में मैकेनिकल फीटर थे. जानकारी के अनुसार ड्यूटी से घर लौटने के दौरान जारंगडीह पुल पर अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दे […]

जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत कोनार नदी के जारंगडीह पुल के समीप नाला से शुक्रवार को वैदकारो निवासी सीसीएल कर्मी श्रीराम गोप का शव मिला. वह सीसीएल जारंगडीह परियोजना के खुली खदान में मैकेनिकल फीटर थे. जानकारी के अनुसार ड्यूटी से घर लौटने के दौरान जारंगडीह पुल पर अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दे दिया.

वह बाइक समेत नाले में जाकर गिरे. घटना की जानकारी तत्काल लोगों को नहीं मिल सकी. बाद में लोगों ने उनका शव नाले में देखा. जारंगडीह उत्तरी मुखिया इम्तियाज अंसारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को कथारा अस्पताल भिजवाया. श्रमिक संगठनों व लोगों ने शव को उठाकर जारंगडीह खुली खदान परिसर ले गये. मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. शव देर शाम तक खदान परिसर में रखा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें