बोकारो : आमडीहा गांव में उज्जवला योजना के तहत 101 महिलाओं के बीच गैस का वितरण किया गया है. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी ने पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से ही प्रधानमंत्री की गरीबों के लिए लागू किये जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है. इसका उदाहरण आज वितरण किया गया गैस कनेक्शन है. इस वितरण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी उपस्थित हुई. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय कुमार, सोनाबाद पंचायत के मुखिया अजित महतो ने लाभुकों को गैस वितरण किया.
Advertisement
बोकारो : आमडीहा गांव में उज्जवला योजना के तहत 101 महिलाओं के बीच गैस का वितरण
बोकारो : आमडीहा गांव में उज्जवला योजना के तहत 101 महिलाओं के बीच गैस का वितरण किया गया है. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी ने पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से ही प्रधानमंत्री की गरीबों के लिए लागू किये जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है. इसका उदाहरण आज […]
इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि आज इतनी संख्या में एक साथ लाभुकों को गैस कनेक्शन वितरण किया जा सका है, इसमे सदस्य जिला परिषद की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि एसईसीसी डाटा 2011 में भारी गड़बड़ी है. जिसके कारण एक पंचायत के लोगों का नाम दूसरे पंचायत में चला गया है. उसका उदाहरण सोनाबाद पंचायत में देखने को मिला.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय कुमार ने बताया कि सोनाबाद पंचायत के आमडीहा गांव के सैकड़ो की संख्या में लोगो का एसईसीसी डाटा का नाम पोखरना पंचायत में चला गया था. जिस कारण आदिवासी,हरिजन , ओबीसी और अल्पसंख्यकों को इसका लाभ नही मिल पा रहा था,लेकिन काफी अथक प्रयास से इन लोगों का नाम खोज कर इन्हें लाभ पहुँचाया गया.
इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जनकारी भी दी गयी. इस मौके पर वार्ड सदस्य दिलीप मांझी,बिनोद मांझी गणेश इंडियन ग्रामीण वितरक के संचालक रविन्द्र नाथ राय, चन्दन मल्लिक, रमेश सिंह उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement