27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले से बोकारो में उबाल, पाक पीएम का पुतला फूंका

अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार की रात को हुए आतंकवादी हमले से बोकारो में आक्रोश है. आक्रोश व गुस्सा मंगलवार को बोकारो की सड़कों पर दिखा. भाजपा, विहिप व कांग्रेस ने घटना की निंदा की. भाजयुमो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी की. बोकारो. भाजयुमो बोकारो जिलाध्यक्ष मयंक […]

अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार की रात को हुए आतंकवादी हमले से बोकारो में आक्रोश है. आक्रोश व गुस्सा मंगलवार को बोकारो की सड़कों पर दिखा. भाजपा, विहिप व कांग्रेस ने घटना की निंदा की. भाजयुमो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी की.
बोकारो. भाजयुमो बोकारो जिलाध्यक्ष मयंक सिंह के नेतृत्व में नया मोड़ में मंगलवार को पुतला दहन का आयोजन किया गया. इसमें पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का पुतला फूंका गया. श्री सिंह ने कहा : यह कायराना हरकत है. ऐसे हमले से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. बहुसंख्यक को निशाना बना कर धार्मिक ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सचिन सिंह, सुमंत सिंह, वीरभद्र प्रसाद, एके वर्मा, अजय सिंह, चैतन्य श्री, राहुल कुमार, रविशंकर कुमार, दीपक पाठक, जगजीत सिंह गोल्डी, सत्यनारायण स्वर्णकार, रोहित राय, कुणाल पासवान, एस कुमार, मिथलेश सहित दर्जनों मोरचा कार्यकर्ता मौजूद थे.
बसपा ने की निंदा : बोकारो. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक बैठक मंगलवार को दुंदीबाद स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने की. कहा : अमरनाथ यात्रियों पर हमला निंदनीय घटना है. मोदी सरकार आंतरिक सुरक्षा के मोरचा पर विफल हो रही है. झारखंड अलग हुए 17 साल हो गये. भाजपा के लंबे शासन में भी जल, जंगल,जमीन व खनिजों का दोहन लगातार जारी है. इसके अलावे कई मुद्दों को लेकर बसपा 26 जुलाई को चंदनकियारी व बोकारो विस की बैठक होगी.
इस मौके पर जिला प्रभारी देवानंद राम, किशुन राम, बृज बिहारी
राम, नजीर अहमद, महबूब आलम, राजेश कुमार सत्यार्थी, किशोरी लाल, श्रद्धानंद राम, सुदामा प्रसाद, भगवान कुमार शर्मा, अमर यादव, समीर कुमार दास, भरत महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें