फुसरो: फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में फुसरो हिंदुस्तान पुल पर सोमवार की सुबह पांच बजे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक कसमार थाना क्षेत्र के रांगामाटी निवासी 20 वर्षीय सुजेश कुमार महतो की मौत हो गयी. वहीं उसके चचेरे भाई और भाभी घायल हो गये. रांगामाटी निवासी स्व. आनंद महतो के पुत्र शंभू महतो (22 वर्ष) नव विवाहित पत्नी किरण देवी और मलेश्वर महतो का पुत्र सुजेश एक बाइक (जेएच 09 आर 2537) से सेंट्रल कॉलोनी मकोली से अपने घर जा रहे थे.
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पाकर बेरमो थाना के एएसआइ सबीरुद्दीन अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा सड़क पर पड़े तीनों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बाइक चालक सुजेश को बीजीएच रेफर कर दिया. बोकारो ले जाने के क्रम में सुजेश की रास्ते में मौत हो गयी. इसके बाद बेरमो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन बेरमो थाना पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा था. सुजेश मलेश्वर महतो का एकलौता पुत्र था. उसकी दो बहनें है. शंभू महतो व किरण देवी को मामूली चोट के कारण अस्पताल में प्राथामिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
घर का इकलौता चिराग था सुजेश
कसमार. सुजेश के पिता मलेश्वर मुंबई में मजदूरी करते हैं. फोन पर इकलौते पुत्र की मौत की सूचना मिली तो फ्लाइट पकड़ कर सोमवार की शाम वह रांची पहुंचे. फिर अपने गांव आये. उनके घर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. शव पहुंचते ही रांगामाटी में परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि सुजेश व्यवहारिक, सुशील व मेधावी छात्र था. इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी.