गोमिया : सीसीएल स्वांग कोलियरी के जारगंडीह सीम के पास संयुक्त ट्रेट यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को झाकोमयू के जोनल कोषाध्यक्ष नरेश मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वांग प्रबंधन द्वारा भूमिगत खदान को बंद करने का विरोध किया गया. इसके विरोध में 17 जुलाई को स्वांग कोलियरी पीओ कार्यालय के समक्ष महाधरना देने तथा 18 से बेमियादी अनशन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सीटू नेता रामचन्द्र ठाकुर, प्रदीप कुमार विश्वास, राकोमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी, बीएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजयानंद प्रसाद, शाखा सचिव चन्द्रमा यादव, राकोमसं ददई गुट के शाखा सचिव शंकर पासवान, एटक के शाखा सचिव नवीन विश्वकर्मा, सीटू के शाखा सचिव राजकुमार मल्लाह के अलावा कार्तिक रविदास, नर्मदेश्वर यादव, प्रमोद ठाकुर, माधो प्रजापति उपस्थित थे.