बोकारो/दुगदा: दुगदा थाना क्षेत्र के बुढ़ीडीह गांव के समीप दामोदर नदी में पुल के पास डूबने से सेक्टर-4 स्थित एमजीएम स्कूल बोकारो की नौवीं कक्षा के छात्र ऋषु कुमार की मौत हो गयी़ मृतक सेक्टर चार डी संत रविदास मोड़ स्थित झोपड़ी का रहने वाला था. उसके पिता रामानुज प्रसाद सेक्टर चार एफ में सुधा दूध का पार्लर चलाते हैं.
साथियों के साथ नहाने गया था : बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बोकारो 4डी निवासी रामानुज प्रसाद काके 14 वर्षीय पुत्र ऋ षु कुमार अपने सहपाठी अतुल कुमार-पिता गजेंद्र कुमार सेक्टर 4ई, आदित्य कुमार-पिता राघो कुमार सेक्टर 4 ई व राहुल कुमार के साथ दामोदर नदी में स्नान करने के लिए आया था़
दस फीट गहरे पानी में चला गया : स्नान के क्रम में ऋषु कुमार करीब दस फीट गहरे पानी में चला गया. उसके दोस्तों ने बताया : हममें से किसी को तैरना नहीं आता था. मना करने के बावजूद वह गहरे पानी में चला गया़ घटना की सूचना मिलने पर दुग्दा थाना पुलिस व हरला थाना पुलिस दामोदर नदी पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकाला गया़.