बोकारो: महिला अत्याचार रोकने, आम लोगों व पुलिस के बीच संबंध सुधारने के लिए राज्य भर के वरीय पुलिस अधिकारी गंभीर हैं. महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए अदालत भी गंभीर है. इस तरह के मामलों का निष्पादन त्वरित न्यायालय के जरिये कुछ महीने में किया जा रहा है. यह तभी संभव है जब पुलिस भी त्वरित गति से अनुसंधान कर न्यायालय में चाजर्शीट जमा करे. महिला अत्याचार से जुड़ा प्रवीण बंसल का मामला पुलिस अनुसंधान में देरी के कारण चार वर्षो से भी अधिक समय से लंबित पड़ा है.
सिर्फ आइओ बदलते रहे..
जानलेवा हमला से संबंधित बीएस सिटी थाना कांड संख्या 268/09 का मामला तीन वर्षो के बाद भी न्यायालय में लंबित है. पुलिस अभी तक इस कांड का अनुसंधान पूरा नहीं कर सकी है. इस केस के कई आइओ बदले, लेकिन अदालत में चाजर्शीट जमा नहीं की गयी. मामला बोकारो के हाइ प्रोफाइल फैमिली होटल हंस रिजेंसी के विवाद से जुड़ा है. मामले की एफआइआर महिला प्रवीण बंसल ने दर्ज करायी है. मामले में होटल हंस रिजेंसी के मालिक हीरा लाल गुप्ता, उनके पुत्र दीपक गुप्ता व दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
होटल छोड़ने के विवाद पर हुई घटना
घटना 27 सितंबर 2009 की है. प्रवीण ने अभियुक्तों पर जान मारने की नियत से होटल के तीसरे तल्ले से धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप लगाया है. अभियुक्तों ने प्रवीण बंसल को होटल छोड़ कर निकल जाने की धमकी दी. बात नहीं मानने पर उसके पुत्र, पुत्री व पति को जान से मरवा देने की धमकी दी गयी. अभियुक्त हीरा लाल गुप्ता व उनके पुत्र पर आरोप है कि उन्होंने अपने दो सहयोगियों को इस काम में लगाया. लंबे इलाज के बाद प्रवीण की जान बचायी जा सकी थी.
शिबू सोरेन के खास हैं हीरा लाल गुप्ता
मामले में पुलिस अब तक सिर्फ एफआइआर ही दर्ज कर सकी है. अभियुक्त हीरा लाल गुप्ता राज्य के नामी नेता शिबू सोरेन के खास हैं. पुलिस की इस सुस्ती के खिलाफ प्रवीण बंसल हाई कोर्ट में गुहार लगा चुकी है. कोर्ट ने पुलिस को अनुसंधान में देर के लिये शपथ पत्र दायर कर कारण बताने का निर्देश दिया है. संपत्ति विवाद को लेकर होटल हंस रिजेंसी के मालिक हीरा लाल गुप्ता व उनके भाइयों ने लगभग आधा दर्जन केस दर्ज कराये हैं. बताया जाता है कि हीरा लाल की ऊंची पहुंच के कारण महिला अपराध से जुड़ा यह मामला कई वर्षो से लंबित है.
मैं अभी हाल में ही आया हूं. मामले की हल्की जानकारी है. अभी चुनाव कार्य में व्यस्त हूं. चुनाव के बाद जरूर देखूंगा कि मामला इतने दिनों से क्यों लंबित है. दोषी पर अवश्य कार्रवाई होगी. कानून की नजर में कोई बड़ा-छोटा नहीं है.
जितेंद्र कुमार सिंह, एसपी, बोकारो