बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में सेक्टर 12 बी-सेक्टर 12 सी के अांबेडकर चौक के पास शुक्रवार को सरेआम दो दुकानदारों की हुई हत्या के मामले में पीतांबर यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दिलीप ठाकुर कई माह से उसे काफी परेशान कर रहा था. दुकान की तरफ से गुजरने के दौरान अक्सर उसे देख कर गंदी-गंदी गाली देता था. कई बार विरोध भी किया, लेकिन दिलीप की हरकत बढ़ती गयी.
Advertisement
हत्यारा पीतांबर बोला- हमेशा देता था गाली, इसलिए कर दी हत्या
बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में सेक्टर 12 बी-सेक्टर 12 सी के अांबेडकर चौक के पास शुक्रवार को सरेआम दो दुकानदारों की हुई हत्या के मामले में पीतांबर यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दिलीप ठाकुर कई माह से उसे काफी परेशान कर रहा था. दुकान की तरफ से गुजरने के दौरान अक्सर […]
इससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या करने की योजना बनायी और शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान उसकी हत्या कर दी. जयंतो सरकार की मौत की खबर सुन कर पीतांबर की आंखों में आंसू आ गया. कहा कि वह उसे नहीं मारना चाहता था. जयंतो दिलीप को बचाना चाह रहा था. इसके कारण उसे भगाने के लिए उसे जख्मी किया था.
इस तरह हुई वारदात
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे पीतांबर ने अपनी भूजा दुकान खोली. कुछ देर के बाद दिलीप भी सैलून खोलने आया. दिलीप को देख कर पीतांबर अपनी दुकान खुली छोड़ कर अपनी झोंपड़ी की तरफ चला गया. दिलीप सैलून खोल कर पानी लाने के लिए आगे बढ़ा, तभी पीतांबर स्प्रींग का चाकू लेकर आया. बीच सड़क पर दिलीप को रोका और उसकी गर्दन पकड़ कर पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसी दौरान अपनी दुकान खोलने पहुंचे जयंतो ने पीतांबर को पकड़ कर रोकने का प्रयास किया. पीतांबर ने दिलीप को छोड़ कर जयंतो के पेट में भी तीन बार चाकू से वार कर दिया. जान बचाने के लिए जयंतो लहूलुहान हालत में भागे तो पीतांबर फिर मुड़ कर दिलीप के पास गया और जमीन पर गिरे दिलीप पर दर्जनों बार चाकू से हमला किया. जब पीतांबर को यकीन हो गया कि दिलीप अब नहीं बचेगा तो वह दौड़ कर अपनी झोंपड़ी में चाकू लेकर चला गया. इधर, जयंतो लहूलुहान हालत में सेक्टर 12 बी में भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव के आवास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. वह तुरंत जयंतो को अपनी कार से लेकर बीजीएच पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए सीसीयू में भरती किया. लगभग दो घंटे चले इलाज के बाद जयंतो सरकार की भी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement