21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराडीह में ओडीएफ महोत्सव के दौरान विवाद, पंसस ने की सड़क जाम

जरीडीह: सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जरीडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत में ओडीएफ महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, डीएसओ नीरज कुमार, बीडीओ रिंकू कुमारी, जिप सदस्य सुनीता टुडू, बीस सुत्री अध्यक्ष संजय सिंह, पंसस पुष्पा देवी, मुखिया सुरेश कुमार महतो आदि ने किया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि […]

जरीडीह: सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जरीडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत में ओडीएफ महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, डीएसओ नीरज कुमार, बीडीओ रिंकू कुमारी, जिप सदस्य सुनीता टुडू, बीस सुत्री अध्यक्ष संजय सिंह, पंसस पुष्पा देवी, मुखिया सुरेश कुमार महतो आदि ने किया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री मांझी ने संबोधन दिया.

इसके बाद संबोधन के लिए आयीं पंसस पुष्पा देवी ने मुखिया पर शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ महोत्सव का विरोध करने लगी. मंच पर काफी कहासुनी होने के बाद महोत्सव कार्यक्रम स्थगित न होता देख कई महिलाओं के साथ बोकारो -रामगढ़ मुख्यपथ को लगभग एक घंटे के लिए जाम कर दिया.

इस दौरान जिला प्रशासन हाय हाय, मुखिया पर मामला दर्ज करो, ओडीएफ नहीं होना चाहिए आदि का नारे लगाये गये. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की पहल व आश्वासन के बाद जाम वापस लिया. जरीडीह बीडीओ रिंकू कुमारी ने बताया कि बाराडीह पंचायत को मार्च में ओडीएफ घोषित किया गया. जांच के लिए आवेदन देना चाहिए था. आवेदन के आलोक में टीम गठित की जाती.
सरकार द्वारा ओडीएफ महोत्सव मनाया जा रहा है. बाराडीह पंचायत को मार्च में ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. कार्यक्रम को राजनीति रंग देकर इसको अवरूद्ध करने का प्रयास किया गया है. शौचालय में गड़बड़ी का मुद्दा कार्यक्रम से अलग है. अगर गड़बड़ी हुई है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
नीरज कुमार, डीएसओ, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें