Advertisement
जिला सब जूनियर व जूनियर तैराकी टीम घोषित
बोकारो. धनबाद में 10 व 11 जून को होने वाले 9वीं झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए बोकारो जिला तैराकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. इसकी जानकारी जिला तैराकी संघ के महासचिव जयदीप सरकार ने दी. उन्होंने बताया कि चार जून को डीपीएस स्थित स्विमिंग पूल में संपन्न हुए […]
बोकारो. धनबाद में 10 व 11 जून को होने वाले 9वीं झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए बोकारो जिला तैराकी टीम की घोषणा कर दी गयी है. इसकी जानकारी जिला तैराकी संघ के महासचिव जयदीप सरकार ने दी. उन्होंने बताया कि चार जून को डीपीएस स्थित स्विमिंग पूल में संपन्न हुए ट्राॅयल के बाद बालक वर्ग में 18 व बालिका वर्ग में 11 खिलाड़ी चयनित किए गए है .
बालक वर्ग : युवराज सिंह, विदित जैन, प्रतीक कुमार, ट्रैविस लियू, देवराज हर्ष, आदित्य सर्राफ, रानेल लियू, पंकज कुमार, शिवम वर्मा, सक्षम कुमार, साहिल शेखर, गोमिया पूर्ति, रौनक श्रीवास्तव, ईशान आलोक, आदित्य सिंह, आरचिसमन चौधरी, अनमोल अभिमान व अमन चक्की.
बालिका वर्ग : इला रानी, आरुषी विक्रम, खुशी नंदन, ऑसम सलाम, तन्या भारद्वाज, अनुभूति झा, श्रेया, दर्शन लीजा, शैली प्रिया, अनुष्का यसी व अग्रिमा प्रसाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement