13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध चोरी कर टैंकर में मिला रहे थे केमिकल युक्त पानी, छह गिरफ्तार

वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने नामकुम में की छापामारी रांची/नामकुम : दूध में केमिकल युक्त पानी की मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने रविवार को रंगेहाथ गैंग के छह लोगों को पकड़ा़ जानकारी के अनुसार पुलिस को नामकुम के रिंग […]

वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने नामकुम में की छापामारी
रांची/नामकुम : दूध में केमिकल युक्त पानी की मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने रविवार को रंगेहाथ गैंग के छह लोगों को पकड़ा़ जानकारी के अनुसार पुलिस को नामकुम के रिंग रोड के किनारे दूध के टैंकर से चोरी व उसमें मिलावट की सूचना मिली थी. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया.
पुलिस ने देर रात से ही क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. पुलिस के अनुसार सुबह चार बजे होटवार स्थित मेधा डेयरी से हाजीपुर जाने के लिए निकला टैंकर (जेएच01बीयु 0713 ) नामकुम पहुंच कर सरवल रिंग रोड की ओर मुड़ गया़ टैंकर सड़क के किनारे स्थित एक चहारदीवारी के पीछे घुस गया, वहां पंप लगा कर टैंकर से दूध निकाला जा रहा था.
इसी दौरान पुलिस ने छापा मारा व मौके से छह लोगों को धर दबोचा. इनमें टैंकर चालक सिंकदर यादव, खलासी पुटुस कुमार सहित रोगन लाल महतो, अजय महतो, जगदीश महतो व अर्जुन महतो शामिल हैं.
पुलिस को घटनास्थल से चोरी किये गये 700 लीटर दूध, लगभग 39 हजार रुपये नकद व एक मारुति वैन (जेएच01 जेड 7491), कई पानी की टंकी, चिलिंग प्लांट के उपकरण व माेबाइल भी मिले हैं. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि यहां वर्षों से दूध चोरी का धंधा किया जा रहा था, जिसका मास्टरमाइंड ओरमांझी निवासी उपेंद्र साहू नामक व्यक्ति है तथा इस धंधे में अमित कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति की भी सक्रिय भूमिका है, जो संभवत: टैंकर का मालिक है.
24 रुपये की दर से खरीदते थे दूध : बताया जा रहा है कि चोरी के इस दूध को 24 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद कर नामकुम से ओरमांझी मार्ग पर स्थित ढाबों में बाजार दर पर बेच दिया जाता था. टैंकर के सील को काट कर उसमें दूध की जगह केमिकल युक्त पानी मिला दिया जाता था. हर दूध के टैंकर से करीब 500 से 700 लीटर दूध की चोरी की जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें