रांची: दुमका लोकसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार शिबू सोरेन 31 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. मिहिजाम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. उनके साथ पार्टी के विनोद पांडेय भी हैं.
श्री सोरेन सड़क मार्ग से रांची से मिहिजाम गये. कार्यकर्ताओं को उन्होंने जोर-शोर से चुनाव अभियान में जुट जाने का निर्देश दिया. रात्रि विश्रम भी उन्होंने मिहिजाम में ही किया. श्री सोरेन शुक्रवार को नाला में कार्यक्रम करेंगे. इसके बाद देर शाम दुमका पहुंचेंगे.