रामगढ़ : देश के सभी लोकसभा क्षेत्र में मात्र एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, वह है नरेंद्र मोदी. हजारीबाग की प्रतिष्ठा की सीट को भारी बहुमत से जीत मिलने के बाद ही भाजपा का मिशन 272 प्लस पूरा होगा. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को साहू धर्मशाला में जिला भर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कही. श्री सिन्हा ने कहा कि जयंत सिन्हा को हजारीबाग का उम्मीदवार बनाया जाना यह पार्टी का स्वतंत्र निर्णय है.
उन्होंने कहा कि बूथ लेबल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 24 मार्च को हजारीबाग में किया जायेगा. सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय नेता वेंकैया नायडू शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं को दीपक प्रकाश, शंकर चौधरी, अमरेंद्र गुप्ता, डा संजय सिंह, प्रकाश मिश्र, पप्पू मिश्र, चंद्रशेखर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, धनंजय कुमार पुटूस, नमेंद्र चंचल, विकास प्रिय गोस्वामी, महेश चोधरी, सहदेव ठाकुर, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे.