27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत में विकास की मौत का केस हो सकता है सीआइडी को ट्रांसफर, सीआइडी एडीजी और आयोग को भेजी रिपोर्ट

रांची: थाने की हाजत में 27 वर्षीय विकास लकड़ा की मौत मामले में शनिवार को रांची पुलिस ने रिपोर्ट सीआइडी एडीजी और एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) को भेज दी है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि विकास को पुलिस ने चोरी के प्रयास के आरोप में पकड़ कर लालपुर थाना लायी थी. उसे हाजत में […]

रांची: थाने की हाजत में 27 वर्षीय विकास लकड़ा की मौत मामले में शनिवार को रांची पुलिस ने रिपोर्ट सीआइडी एडीजी और एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) को भेज दी है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि विकास को पुलिस ने चोरी के प्रयास के आरोप में पकड़ कर लालपुर थाना लायी थी. उसे हाजत में बंद कर रखा गया था. इसी दौरान विकास ने हाजत में रखे कंबल के किनारे का हिस्सा फाड़ कर उसके सहारे हाजत के दरवाजे के रॉड से फांसी लगा ली.

रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज में आये तथ्यों का भी उल्लेख किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लिखा गया कि हाजत में बंद रहने के दौरान विकास लकड़ा चिल्ला रहा था. तब उसे समझाने के लिए पुलिसकर्मी गये थे. समझाने पर वह शांति से बैठ गया था. इसी बीच उसने हाजत में रखे कंबल के किनारे का हिस्सा फाड़ कर उसे हाजत के बाहर निकाल कर दिखलाने लगा, लेकिन किसी पुलिसकर्मी का ध्यान उस पर नहीं गया. इसी दौरान फंदे से लटक कर उसने जान दे दी. उसके साथ हाजत में या बाहर किसी पुलिसकर्मी ने मारपीट नहीं की थी. उसे प्रताड़ित नहीं किया गया था.शव का मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था. घटना के दौरान ड्यूटी में तैनात दारोगा दयानंद सोरेन और हाजत की पहरा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी राम प्रसाद सिंह को निलंबित किया जा चुका है. दोनों के स्तर से लापरवाही बरती गयी है. अगर दोनों ने ध्यान दिया होता, तब यह घटना नहीं होती. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एनएचआरसी की गाइड लाइन के तहत निर्देश है कि पुलिस हिरासत में मौत से संबंधित मामले का अनुसंधान किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराया जाये. सीआइडी स्वतंत्र एजेंसी है. इसलिए लालपुर थाना में पुलिस हिरासत में विकास लकड़ा द्वारा आत्महत्या किये जाने का केस अनुसंधान के लिए सीआइडी को ट्रांसफर किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि धोबीघाट निवासी विकास लकड़ा को लालपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बालाजी निकेतन अपार्टमेंट में चोरी के प्रयास के आरोप में पकड़ा था. वह पाइप के सहारे रमेश कुमार गोयल की फ्लैट में चढ़ा था और चोरी करने का प्रयास कर रहा था. उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. रमेश कुमार गोयल की शिकायत पर विकास लकड़ा के खिलाफ चोरी के प्रयास में केस भी दर्ज हुआ था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
जस्टिस पटेल ने डालसा को दिया कार्रवाई का निर्देश
लालपुर थाना हाजत में युवक विकास लकड़ा द्वारा आत्महत्या करने के मामले को झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस डीएन पटेल ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची (डालसा) के सदस्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जस्टिस पटेल ने मृतक की पत्नी से मुलाकात कर मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा. अधिवक्ता नित्यानंद सिंह व पीएलवी विक्की चाैधरी ने लालपुर थाना में जाकर पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. वे मृतक की पत्नी से भी मुलाकात करेंगे. इस मामले में डालसा द्वारा 14 मई को झालसा को रिपोर्ट साैंप दी जायेगी.
हाजत में मौत के लिए पुलिस जिम्मेवार : माले
भाकपा माले लालपुर थाने की हाजत में मौत की घटना के लिए सीधे तौर पर पुलिस अधिकारियों को जिम्मेवार मानती है. माले का कहना है कि विकास लकड़ा की मौत पुलिस पिटाई और प्रताड़ना से हुई है. पार्टी के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, सुदामा खलखो, सिनगी आदि ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. माले रांची नगर कमेटी का मानना है कि इस तरह की घटना के लिए निलंबन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है. पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि दोषियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. आश्रित को पांच लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें