हंगामा की सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही थी़ मुकेश शर्मा की पत्नी ने बताया कि पति के इलाज में घर बेच कर दो लाख रुपये लगाये हैं. उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है. गौरतलब है कि मोबाइल कंपनी का काम पिस्का नगड़ी में करने के दौरान मुकेश शर्मा बिजली का करंट लगने से जख्मी हो गया था़ इलाज का पैसा कंपनी द्वारा नहीं मिलने के कारण पत्नी संफुल देवी, महिला समिति की संगीता देवी सहित कई लोगों ने हंगामा किया़ उस दौरान एक एंबुलेंस पर जख्मी मुकेश शर्मा को लाया गया था़ समझौता कराने में भाजपा नेता देवी दयाल मुंडा व जितेंद्र सिंह ने सहयोग किया़ उन्हीं के सहयोग के कारण निदेशक वरुण साहू तीस हजार रुपये देने को तैयार हुए़
Advertisement
मोबाइल कंपनी का काम करने के दौरान मुकेश शर्मा करंट लगने से हो गया था जख्मी, मुआवजे के लिए परिजनों ने एक घंटा तक किया हंगामा
रांची : एक मोबाइल कंपनी के हरिहर सिंह रोड स्थित मुख्य कार्यालय के सामने शुक्रवार को दिन के 12 से एक बजे तक हंगामा किया गया. हंगामा करनेवालों में बूटी मोड़, आनंद विहार निवासी मुकेश शर्मा (36 वर्ष) की पत्नी संफुल देवी, महिला समिति की संगीता देवी सहित कई महिला, पुरुष व भाजपा नेता शामिल […]
रांची : एक मोबाइल कंपनी के हरिहर सिंह रोड स्थित मुख्य कार्यालय के सामने शुक्रवार को दिन के 12 से एक बजे तक हंगामा किया गया. हंगामा करनेवालों में बूटी मोड़, आनंद विहार निवासी मुकेश शर्मा (36 वर्ष) की पत्नी संफुल देवी, महिला समिति की संगीता देवी सहित कई महिला, पुरुष व भाजपा नेता शामिल थे. कंपनी का काम करने के दौरान मुकेश शर्मा करंट लगने से जख्मी हो गया था़ घटना 14 अप्रैल की है़ बाद में कंपनी के निदेशक वरुण साहू ने मुआवजा के तौर पर उसे तीस हजार रुपये दिये़ उसके बाद हंगामा समाप्त हुआ़.
हंगामा की सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही थी़ मुकेश शर्मा की पत्नी ने बताया कि पति के इलाज में घर बेच कर दो लाख रुपये लगाये हैं. उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है. गौरतलब है कि मोबाइल कंपनी का काम पिस्का नगड़ी में करने के दौरान मुकेश शर्मा बिजली का करंट लगने से जख्मी हो गया था़ इलाज का पैसा कंपनी द्वारा नहीं मिलने के कारण पत्नी संफुल देवी, महिला समिति की संगीता देवी सहित कई लोगों ने हंगामा किया़ उस दौरान एक एंबुलेंस पर जख्मी मुकेश शर्मा को लाया गया था़ समझौता कराने में भाजपा नेता देवी दयाल मुंडा व जितेंद्र सिंह ने सहयोग किया़ उन्हीं के सहयोग के कारण निदेशक वरुण साहू तीस हजार रुपये देने को तैयार हुए़
रुपये के अभाव में रुकी है तीन बच्चों की पढ़ाई
हंगामा के बाद मुकेश शर्मा की पत्नी संफुल शर्मा ने बताया कि उसके दो पुत्र व एक पुत्री है़ वे तीनों आरटीसी स्कूल में पढ़ते हैं. रिजल्ट निकलने के बाद उनका री-एडमिशन कराना था, लेकिन इलाज में रुपये लग गये़, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई रुक गयी है़ इधर, मोबाइल कंपनी के निदेशक वरुण साहू ने बताया कि घटना से उनकी कंपनी का कोई वास्ता नहीं है़ कंपनी ने एजेंसी इंडीक्राफ्ट को काम दिया है़ उसके पेटी ठेकेदार जलज के साथ मुकेश शर्मा काम कर रहे थे़ इनसानियत के नाते हमने इलाज के लिए 30 हजार रुपये दे दिये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement