इस संबंध में दामोदर गोप ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को कैशियर विकास कुमार के साथ बैंक अॉफ इंडिया की काठीटांड़ शाखा में पैसा जमा कराने जा रहा था. वह जैसे ही कार्यालय की सीढ़ी से नीचे उतरे की वहां तीन अज्ञात लोग आ धमके व रिवॉल्वर के बल पर उनसे पैसा छीन लिया.
इस दौरान उन्होंने काफी विरोध किया पर रिवॉल्वर के बल पर अपराधी उनसे पैसा छीन कर पीछे के रास्ते से फरार हो गये. इधर, सूचना मिलने पर रातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पूछताछ करने पर ऊपर बैठे कार्यालय कर्मियों ने घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की. डीएसपी विजय सिंह सहित मांडर व नगड़ी थाना प्रभारी घटना की छानबीन में जुटे हैं.